मुंबई। मुंबई के समीप नवी मुंबई में एक स्कूल प्रिंसिपल ने
नाबालिग छात्रा को हवस का शिकार बना डाला। 37 साल के इस आरोपी प्रिंसिपल को पुलिस
ने गिरफ्तार कर लिया है। नवी मुंबई पुलिस के अनुसार, घटना नौसारी इलाके के गौरीगांव
की है। स्कूल के प्रिंसिपल ने नवीं क्लास की 13 साल की छात्रा का बलात्कार करने से
पहले दो बार उसके साथ छेड़छाड़ भी की थी, लेकिन स्कूल से नाम कटने की डर से छात्रा
ने कभी विरोध नहीं किया था। प्रिंसिपल स्कूल परिसर में बने आवास में ही रहता था।
उसने अपने आवास में गुरूवार को छात्रा को बुलाया और बलात्कार किया। पुलिस के
अनुसार, आरोपी प्रिंसिपल का नाम गोकुल पटेल है। गोकुल पटेल ने कथित तौर पर बच्ची का
बलात्कार किया है। पीडित छात्रा के पिता खेतों में मजदूरी का काम करते हैं,
उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर स्कूल में बच्ची से दुष्कर्म होने की बात कही थी।