23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रिंसिपल ने नाबालिग छात्रा के साथ किया बलात्कार

37 साल का आरोपी प्रिंसिपल धर दबोचा गया, छात्रा का बलात्कार करने से पहले दो बार उसके साथ छेड़छाड़ भी की थी

1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Aug 22, 2015

Rape

Rape

मुंबई। मुंबई के समीप नवी मुंबई में एक स्कूल प्रिंसिपल ने
नाबालिग छात्रा को हवस का शिकार बना डाला। 37 साल के इस आरोपी प्रिंसिपल को पुलिस
ने गिरफ्तार कर लिया है। नवी मुंबई पुलिस के अनुसार, घटना नौसारी इलाके के गौरीगांव
की है। स्कूल के प्रिंसिपल ने नवीं क्लास की 13 साल की छात्रा का बलात्कार करने से
पहले दो बार उसके साथ छेड़छाड़ भी की थी, लेकिन स्कूल से नाम कटने की डर से छात्रा
ने कभी विरोध नहीं किया था। प्रिंसिपल स्कूल परिसर में बने आवास में ही रहता था।
उसने अपने आवास में गुरूवार को छात्रा को बुलाया और बलात्कार किया। पुलिस के
अनुसार, आरोपी प्रिंसिपल का नाम गोकुल पटेल है। गोकुल पटेल ने कथित तौर पर बच्ची का
बलात्कार किया है। पीडित छात्रा के पिता खेतों में मजदूरी का काम करते हैं,
उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर स्कूल में बच्ची से दुष्कर्म होने की बात कही थी।

क्लास में की छेड़छाड़
पीडित छात्रा ने पुलिस को बताया कि बलात्कार करने
से पहले प्रिंसिपल ने सोमवार को एक क्लास में बुलाया और फिर दरबाजा बंद कर उससे
छेड़छाड़ की। इसके बाद बुधवार को उसने फिर से बुलाया और क्लास का दरबाजा बंद कर फिर
से छेड़छाड़ की। इसके बाद उसने गुरूवार को छात्रा को अपने घर में बुलाया और फिर
उसका बलात्कार कर दिया। छात्रा ने बताया कि प्रिंसिपल ने उसे मुंह बंद रखने की धमकी
भी दी थी, जिसके चलते पीडित बच्ची असीमित दर्द के बावजूद किसी को कुछ बताने को
तैयार नहीं थी। रक्त रिसाव जब नहीं थम तो परिजनों ने डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने
लड़की के साथ हुए दुष्कर्म की पोल खोली, जिसके बाद पीडित लड़की ने परिजनों को पूरी
घटना की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें

image