मुंबई। महाराष्ट्र राज्य की सूखाग्रस्त स्थिति और किसानों की आत्महत्या के मद्देनजर प्रभावितों को मदद के लिए आगे-पीछे करने वाले सत्ताधारी और सरकारी बाबू स्वयं की सुख-सुविधा पर करोड़ो रुपये की फिजूलखर्ची कैसे करते हैं, यह देखने के लिए जनता बीकेसी स्थित एमएमआरडीए के आईकॉनिक' बिल्डिंग का एक बार दर्शन जरूर करना चाहेगी। 97 महीने की देरी बाद बनी नई बिल्डिंग पर 106 करोड़ रुपये का खर्चा होने की जानकारी उजागर हुई है। सीएम देवेंद्र फडनवीस ने 97 महीने की देरी के बाद बनी एमएमआरडीए की कार्यालयीन आईकॉनिक' बिल्डिंग का उद्घाटन शनिवार को किया। एमएमआरडीए की तिजोरी से 19 करोड़ का अतिरिक्त धन इस योजना पर अधिक खर्च हुआ है।