29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maha Entertainment: श्रीगंगानगर निवासी मोनिका रावण डॉक्टरी छोड़कर बनीं फिल्मों में हीरोइन

कंगना ( Kangana Ranaut ) और प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस ( Actress ) मानती हैं मोनिका, राजस्थान ( Rajasthan ) के श्रीगंगानगर ( Sriganganagar ) में पैरेंट्स बच्चों के एजुकेशन ( Education ) पर ही जोर देते हैं : अभिनेत्री

2 min read
Google source verification
Maha Entertainment: श्रीगंगानगर निवासी मोनिका रावण डॉक्टरी छोड़कर बनीं फिल्मों में हीरोइन

Maha Entertainment: श्रीगंगानगर निवासी मोनिका रावण डॉक्टरी छोड़कर बनीं फिल्मों में हीरोइन

रोहित के. तिवारी
मुंबई. राजस्थान स्थित श्रीगंगानगर की मोनिका रावणअनुपम खेर और ईशा गुप्ता के साथ काम करने के बाद अब सुपर नेचुरल पॉवर फिल्म में नजर आने वाली हैं। छोटे शहरों की लड़कियां भी अब बॉलीवुड में अपनी एक पहचान बनाने में कामयाब हो रही हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली मोनिका रावण जहां बेहद साधारण मध्यम वर्गीय परिवार की हैं, वहीं अब वे हिंदी फिल्मों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। अनुपम खेर और ईशा गुप्ता अभिनीत फिल्म वन डे जस्टिस डिलिवर में वह एक स्पेशल सॉन्ग में नजर आएंगी।

फिल्म 'One Day' का ट्रेलर जारी : थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है फिल्म की कहानी

ठंड समेत दाल बाटी चूरमा है पसंद...
मायानगरी मुंबई में राजस्थान की ठंड को मिस करने वाली मोनिका को वहां की दाल बाटी चूरमा काफी पसंद है। साथ ही मुंबई में उन्हें राजस्थानी सरसों का साग और बाजरे की रोटी हमेशा ही अपनी ओर खींचती है। वहीं राजस्थानी की मकर संक्रांति, रंग-बिरंगी होली, लाइट फुल दीवाली जैसे फेस्टिवल सीजन के अलावा वहां का कल्चर भी मोनिका मुंबई में हमेशा मिस करती रही हैं।

ग्लैमर की दुनिया में एंट्री के लिए इंदौरी टैलेंट तैयार

डेन्टिस्ट के रूप में प्रैक्टिस...
खुद मोनिका की जुबानी, 'मैं राजस्थान के श्रीगंगानगर से बिलॉन्ग करती हूं, जहां पैरेंट्स बच्चों के एजुकेशन पर ही जोर देते हैं और डॉक्टर, इंजीनियर बनाने की ख्वाहिश रखते हैं। मैंने बीडीएस की डिग्री ली और डेन्टिस्ट के रूप में श्रीगंगानगर में मैंने कुछ दिन प्रैक्टिस भी की, लेकिन दिल में एक्टिंग का जुनून था। जबकि मुझे बचपन से ही डांस का बहुत शौक था और डांस सीखा भी, लेकिन यह नहीं सोचा था कि एक दिन डॉक्टरी छोड़कर फिल्मों में हीरोईन बन जाऊंगी।' वहीं साथ ही उनके कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स भी हैं।

मॉडलिंग के मुकाबले एक्टिंग कहीं बेहतर

स्ट्रगल है कामयाबी का रास्ता...
डॉक्टर जैसे प्रोफेशन को छोड़कर फिल्मी दुनिया में कदम रखना उनके लिए बड़ा हिम्मतवाला फैसला रहा। उनका फिल्मों में आना भी एक इत्तेफाक ही रहा। किसी के कहने पर उन्होंने एक पंजाबी फिल्म के लिए ऑडिशन दिया और एक पंजाबी फ़िल्म से करियर की शुरुआत की। वहीं कई पंजाबी म्यूजिक वीडियो करने के बाद मोनिका ने 2017 में हिंदी फिल्म ‘विराम’ से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की और अब वे क्राइम थ्रिलर फिल्म में अनुपम खेर और ईशा गुप्ता के साथ दिखने वाली हैं, जबकि कई साल के स्ट्रगल को मोनिका कामयाबी का रास्ता ही मानती हैं।

प्रेरणादायक हैं कंगना और प्रियंका...
बहरहाल, राजस्थान की यादों को हमेशा जहन में याद रखने वाली वाली भविष्य में सोसाइटी को अच्छा मैसेज देने वाली फिल्में करने की चाहत लिए मोनिका को मर्दानी जैसी वूमेन एंपावरमेंट और हीरोइन ओरिएंटेड मूवीज करने की इच्छा है। वहीं कंगना रनौत और प्रियंका चोपड़ा को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस और उनसे बेहद प्रेरणा लेने वाली मोनिका कहती हैं, 'कंगना और प्रियंका दोनों छोटे शहरों की लड़कियां हैं और अपने दम पर पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है।'

Story Loader