
महाराष्ट्र के अमरावती के मेलघाट में भीषण सड़क हादसा
Mumbai Khar Accident Video: महाराष्ट्र के मुंबई में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बताना चाहते हैं कि खार दांडा में एक तेज रफ्तार इनोवा ने अर्टिगा को जोरदार टक्कर मारी है। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि इनोवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह अर्टिगा को को उड़ाते हुए दूसरी तरफ लेकर चली गई।
मुंबई के खार में हुए इस भीषण सड़क हादसे का वीडियो देखकर हर कोई दंग हो गया है। इनोवा और अर्टिगा के बीच हुई जोरदार भिडंत का वाकया सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया और इसका वीडियो सामने आया है। यह पूरी घटना 23 जुलाई को हुई है। इनोवा ने इतनी जोरदार टक्कर मारी की अर्टिगा हवा में उड़ी और पलट गई।
वहीं इस घटना को मौके पर देखकर लोग डर गए। अच्छी बात यह रही कि जब यह घटना हुई तो अधिक लोग सड़कों पर नहीं थे वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इनोवा कार तेजी से आ रही थी। यह कार जब खार दांडा के चौक के पास पहुंची तो सीधे जाने वाली थी लेकिन अर्टिगा कार बीच में आ गई। दोनों कार चालकों ने अगल-बगल सही से देखा नहीं जिससे यह हादसा हो गया।
इस सड़क हादसे में गाड़ियों पर बहुत नुकसान हुआ है। इनोवा कार के बंपर और बोनट को नुकसान पहुंचा है। इस घटना की आवाज सुनकर नजदीक मौजूद लोग मदद के लिए सामने आए। अच्छी बात यह है कि इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ हो। दोनों कार चालकों को गंभीर चोट लगी है।
Published on:
24 Jul 2022 11:09 am

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
