मुंबई

Nashik: मुंबई-आगरा हाईवे पर कार-कंटेनर में टक्कर, बीजेपी पार्षद समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Nashik News: बीजेपी नेता किरण अहिरराव अपने दोस्तों के साथ नासिक से धुले की ओर जा रहे थे। लेकिन नमोकार तीर्थ क्षेत्र के करीब उनकी कार एक कंटेनर से टकरा गई।

2 min read
Sep 18, 2023
File Photo

Mumbai-Agra Highway Accident: महाराष्ट्र में लगातार हो रहे सड़क हादसे चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। सोमवार को नासिक जिले में मुंबई-आगरा हाईवे के चांदवड खंड में एक भीषण हादसा हो गया। इस दुर्घटना में धुले के एक बीजेपी पार्षद समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह भयानक हादसा आज सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक, नमोकार तीर्थक्षेत्र के पास एक कार और कंटेनर के बीच भीषण टक्कर हो गई। दोनों वाहनों में भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में धुले महानगरपालिका के बीजेपी पार्षद (नगरसेवक) किरण अहिरराव (Kiran Ahirrao Death) भी शामिल हैं। यह भी पढ़े-Maharashtra: बुरी शक्तियों को दूर भगाने के नाम पर महिला से रेप, पति के 5 दोस्त गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता किरण अहिरराव और उनके दोस्त नासिक से धुले की ओर जा रहे थे। सुबह सात बजे के आसपास जब वें नमोकार तीर्थ क्षेत्र से गुजर रहे थे तभी उनकी कार एक कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार के बोनट से लेकर पिछली सीट तक का पूरा हिस्सा दब गया।

टक्कर के बाद इस कार की छत भी पूरी तरह से टूट गई है। कार की हालत देखकर ही साफ था कि इस हादसे में किसी के बचने की उम्मीद नहीं है। मृतकों की पहचान किरण हरिश्चंद्र अहिरराव, अनिल विष्णू पाटील, कृष्णाकांत चिंधा माली और प्रवीण मधुकर पवार के तौर पर हुई हैं।

बीजेपी पार्षद किरण अहिरराव की आकस्मिक मौत से जिले में शोक फैल गया है। इस घटना के बाद पुलिस और सोमा टोलवेज कंपनी की एक्सीडेंट टीम मौके पर पहुंची और शवों को कार से बाहर निकाला। हादसे के बाद मुंबई-आगरा हाइवे पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी रोका गया था।

Published on:
18 Sept 2023 12:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर