10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Mumbai: BMC इलेक्शन को लेकर एक्टिव मोड में बीजेपी, 5 सितंबर को अमित शाह और 15-16 को जेपी नड्डा का दौरा

मुंबई में कुछ ही महीनों में बीएमसी चुनाव होने वाले है। ऐसे में बीजेपी एक्टिव मोड़ में नजर आ रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अगले महीने महाराष्ट्र का दौरा करने वाले है। वहीं, 2017 में बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद से ही अमित शाह हर साल लालबाग के राजा का दर्शन करने मुंबई आते रहे हैं। दो साल से कोरोना की वजह से वे नहीं आ सके थे।

2 min read
Google source verification
amit_shah_and_jp_nadda.jpg

Amit Shah and JP Nadda

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार बनने के बाद पहली बार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अगले महीने मुंबई का दौरा करेंगे। अमित शाह का 5 सितंबर को मुंबई पहुंचने का कार्यक्रम है। वे मुंबई आकर लालबाग के राजा का दर्शन करेंगे। साल 2017 में बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद से ही अमित शाह हर साल लालबाग के राजा का दर्शन करने मुंबई आते रहे हैं। अमित शाह के बाद 15 और 16 सितंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का महाराष्ट्र दौरा है। यानी मुंबई महानगरपालिका चुनाव को लेकर बीजेपी एक्टिव मोड में नजर आ रही है।

इस बीच महाराष्ट्र के नागपुर जिले में आज आरएसएस और बीजेपी नेताओं के बीच समन्वय बैठक शुरू है। नागपुर के रेशीम बाग में डॉ हेडगेवार स्मृति भवन परिसर में यह बैठक हो रही है। इस बैठक में आरएसएस के दत्तात्रय होसबोले और बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष और मंत्री चंद्रकांत पाटील और मंत्री सुधीर मुनगंटीवार जैसे राज्य के कद्दावर बीजेपी नेता शामिल हैं। यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा एलान, गणेशोत्सव के अवसर पर मिलेगी 5 दिनों की छुट्टी; कोरोना को लेकर नहीं होगी कोई पाबंदी

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने मुंबई दौरे के दौरान सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार के घर भगवान गणेश का दर्शन करने जाएंगे। बीएमसी चुनाव में जीत दर्ज करने की रणनीति तय करने के लिए अमित शाह का यह दौरा बीजेपी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। इस साल के आखिर में बीएमसी चुनाव होने की संभावना हैं। यह चुनाव उद्धव ठाकरे की शिवसेना के अस्तित्व के लिए और बीजेपी के लिए और शिंदे गुट को शिवसेना के गढ़ में अपने आप को साबित करने के लिए बेहद अहम बताया जा रहा है।

महाराष्ट्र की गद्दी छिनने के बाद ठाकरे गुट की शिवसेना की ताकत को पूरी तरह से खत्म करने के लिए बीजेपी बीएमसी की सत्ता हथियाने के लिए काफी आक्रामकता के साथ काम कर रही है। बीएमसी की लड़ाई लड़ने के लिए व्यक्तिगत रूप से अमित शाह के मैदान में उतरने की पूरी संभावना है। इसी के तहत अमित शाह गणेशोत्सव के दौरन मुंबई का दौरा कर रहे हैं।

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस सरकार बनने के बाद अमित शाह का यह पहला महाराष्ट्र दौरा है। कुछ दिनों पहले उनका नासिक के त्रयंबकेश्वर दौरे की योजना बनी थी। लेकिन उसी समय एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से बगावत कर ली और कुछ विधायकों को लेकर सूरत और फिर गुवाहाटी चले गए थे।