CA Raj More Suicide Case : सीए राज मोरे ने मुंबई स्थित अपने घर में कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मोरे ने तीन पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें सबा कुरैशी और राहुल परनवानी को उसकी मौत का जिम्मेदार बताया है।
Mumbai News: मुंबई के सांताक्रूज़ इलाके में एक 32 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक को सोशल मीडिया पर दोस्त बने दो लोगों ने उसकी अंतरंग वीडियो (Intimate Video) वायरल करने की धमकी देकर लंबे समय से ब्लैकमेल किया और उससे करीब तीन करोड़ रुपये वसूल लिए। सीए ने सुसाइड नोट में सबा कुरैशी (Saba Qureshi) और राहुल परनवानी (Rahul Parnwani) को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया है।
वकोला पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है। एक प्रतिष्ठित फर्म में काम करने वाले राज मोरे ने शनिवार रात सांताक्रूज स्थित अपने घर में कथित तौर पर जहर खा लिया। बताया जाता है कि वह सोशल मीडिया के जरिए सबा कुरैशी के संपर्क में आया था। इसके बाद राहुल परनवानी ने कथित तौर पर मोरे की जानकारी के बिना उसके अंतरंग वीडियो रिकॉर्ड किए थे। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार, मृतक सीए राज मोरे (CA Raj More Suicide Case) की पिछले साल इंस्टाग्राम के माध्यम से इन दोनों आरोपियों से पहचान हुई। धीरे-धीरे सबा कुरैशी से दोस्ती निजी रिश्ते में बदल गई। कथित तौर पर दोनों के बीच अलग-अलग स्थानों पर शारीरिक संबंध बने। इस दौरान आरोपियों ने मोरे का एक अंतरंग वीडियो बना लिया। इसके बाद वे उसे लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूलते रहे।
मृतक (Chartered Accountant) राज मोरे की मां के मुताबिक, कुछ समय से उनका बेटा तनाव में था और 7 जून को जब दोनों आरोपी उनके घर आए और फिर से धमकियां दीं, तब से उनके बेटे की हालत और बिगड़ गई थी। उन्होंने जब बेटे से सच जानने की कोशिश की तो उसने सारी बात कबूल की कि कैसे वह ब्लैकमेलिंग के चलते अपनी सेविंग और कंपनी के खातों से रकम निकालकर दोनों को दे रहा है।
शनिवार रात जब युवक सोने गया, तो कुछ देर बाद उसने अपनी मां को फोन किया। मां कमरे में पहुंची तो उसने बेटे को उल्टी करते हुए पाया। पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
पुलिस को मौके से तीन सुसाइड नोट मिले हैं। राज मोरे ने एक नोट अपनी मां, दूसरा उसकी कंपनी के लिए लिखा था, जबकि तीसरे नोट में उसने दोनों आरोपियों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। अब पुलिस मृतक की कंपनी के अकाउंट्स की भी जांच कर रही है, ताकि वसूली गई रकम के ट्रांजेक्शन का पूरा रिकॉर्ड सामने आ सके। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और जांच जारी है।