18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mumbai corona news ; फिल्म निर्माता मोरानी की जुड़वा बेटियां कोरोना पॉजिटिव

फिल्म सितारों के बसेरे जुहू में कोरोना की दस्तक सोमवार को शजा मोरानी में संक्रमण की पुष्टि हाल ही में राजस्थान से लौटी हैं अभिनेत्री जोया

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Binod Pandey

Apr 08, 2020

mumbai corona news ; फिल्म निर्माता मोरानी की जुड़वा बेटियां कोरोना पॉजिटिव

mumbai corona news ; फिल्म निर्माता मोरानी की जुड़वा बेटियां कोरोना पॉजिटिव

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के पॉश इलाके जुहू में रहने वाले फिल्म निर्माता करीम मोरानी की जुड़वा बेटियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। हाल ही में राजस्थान से लौटीं अभिनेत्री जोया मोरानी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। शजा मोरानी में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि सोमवार को हुई थी। शजा मार्च में श्रीलंका गई थीं। मिली जानकारी अनुसार शजा विलेपार्ले स्थित नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। जोया अंधेरी पश्चिम स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं। उल्लेखनीय है कि जुहू फिल्म सितारों के बसेरे के रूप में मशहूर है। जुहू में कोरोना का यह पहला मामला बताया जा रहा है।

शजा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे मोरानी परिवार को क्वारंटाइन किया गया है। परिवार के सभी सदस्यों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। जिस बिल्डिंग में मोरानी परिवार का निवास है, समूचे परिसर को बीएमसी ने सेनेटाइज किया है। मोरोनी परिवार के आशियाने के आसपास एक स्कूल है। महानायक अमिताभ बच्चन का बंगला भी उसी परिसर में है। साथ ही कई उद्यमी भी उसी इलाके में रहते हैं।