5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई में दिनदहाड़े कारोबारी का अपहरण, शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे के बेटे पर FIR दर्ज

Mumbai Businessman Kidnapping: पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक, उन्हें दहिसर पूर्व में यूनिवर्सल हाई स्कूल के पास स्थित विधायक प्रकाश सुर्वे के कार्यालय में ले जाया गया, जहां विधायक के बेटे राज सुर्वे ने बंदूक दिखाकर धमकाया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 10, 2023

Satara Patan police.jpg

सतारा में घर में मिले 4 शव, आत्महत्या या हत्या?

Shiv Sena MLA Prakash Surve Son FIR: मुंबई में दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर एक कारोबारी के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना के विधायक प्रकाश सुर्वे (Prakash Surve) के बेटे समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि बुधवार (9 अगस्त) दोपहर में 10 से 15 लोगों ने मुंबई के गोरेगांव स्थित ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन स्थित दफ्तर पर धावा बोला और कारोबारी को अगवा कर लिया। कारोबारी को कथित तौर पर शिवसेना विधायक के कार्यालय में ले जाया गया।

मुंबई पुलिस ने बताया कि गोरेगांव पूर्व क्षेत्र से फिरौती के लिए व्यापारी राजकुमार सिंह (Rajkumar Singh) का अपहरण किया गया था। सिंह के अपहरण के आरोप में शिवसेना (शिंदे गुट) विधायक प्रकाश सुर्वे के बेटे राज सुर्वे (Raj Surve) और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह भी पढ़े-बॉम्बे HC ने ‘गड्ढों वाली सड़क’ पर जताई नाराजगी, BMC समेत 6 नगर निगम प्रमुखों को कोर्ट बुलाया

पुलिस ने एफआईआर में विधायक के बेटे राज सुर्वे समेत पांच आरोपियों और अन्य 10-12 अज्ञात आरोपियों का जिक्र किया है। राजकुमार सिंह के बयान के मुताबिक, उन्हें कल उनके कार्यालय से जबरन उठाया गया और बंदूक की नोक पर पटना (Patna) के मनोज मिश्रा (Manoj Mishra) को दिए गए बिजनेस लोन को निपटाने के लिए दबाव डाला गया।

पीड़ित कारोबारी राजकुमार सिंह के वकील सदानंद शेट्टी ने बताया कि पूरा मामला साढ़े आठ करोड़ रुपये का है। राजकुमार सिंह ने आदिशक्ति फिल्म्स के मालिक आरोपी मनोज मिश्रा को म्यूजिक प्रोडक्शन के लिए साढ़े आठ करोड़ रुपये दिए थे। लेकिन मनोज मिश्रा ने पैसे वापस किये बिना जबरन कॉन्ट्रैक्ट को रद्द करने के लिए सिंह के साथ गाली-गलौज और मारपीट की।

सिंह ने आरोप लगाया कि स्टांप पेपर पर जबरन उनसे हस्ताक्षर कराया गया और गाली-गलौज व मारपीट कर कॉन्ट्रैक्ट रद्द कराया गया। इस मामले में मुंबई की वनराई पुलिस ने मनोज मिश्रा, पद्माकर, राज सुर्वे, विक्की शेट्टी और 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक, राजकुमार को दहिसर पूर्व में यूनिवर्सल हाई स्कूल के पास स्थित विधायक प्रकाश सुर्वे के कार्यालय में ले जाया गया, जहां विधायक के बेटे राज सुर्वे और उनके लोगों ने बंदूक की नोक पर उन्हें मामले को निपटाने और इस बारे में किसी से बात न करने की धमकी दी।