29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai Local Train: फिर चरमराई सेंट्रल रेलवे की लोकल सेवा, तकनीकी खराबी के बाद बिगड़ा शेड्यूल, यात्री परेशान

Central Railway Mumbai Local Train: मध्य रेलवे ने ट्विटर का कहा “सैंडहर्स्ट रोड पर ओएचई (OHE) की समस्या के कारण अप स्लो लाइन सेवाएं बाधित हैं। अप स्लो लोकल को अप फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया गया है और निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।"

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Oct 06, 2022

mumbai_local_train_megablock

मुंबई लोकल ट्रेन संडे मेगाब्लॉक का शेड्यूल

Mumbai Local Train Disrupted: मुंबई (Mumbai) में गुरुवार दोपहर मध्य रेलवे (Central Railway) के ओवरहेड वायर (Overhead Wire) में तकनीकी खराबी (Technical Problem) आने के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं चरमरा गई है। इस वहज से रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि लोकल ट्रेन को बिजली सप्लाई करने वाली ओवरहेड तारों में दिक्कत के चलते मुंबई लोकल ट्रेन की मुख्य लाइन की लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं।

ओवरहेड वायर में अचानक आई तकनीकी खराबी से मध्य रेलवे की ट्रेनें 30 मिनट तक विलंब से चल रही हैं। इसका असर सबसे ज्यादा लंबी दुरी की लोकल ट्रेनों पर पड़ा है। इस बाबत मध्य रेलवे ने बताया कि इस समस्या का समाधान कर लिया गया है। साथ ही लोकल ट्रेनों का शेड्यूल सामान्य करने का प्रयास जारी है। यह भी पढ़े-Shiv Sena Rally: ठाकरे या शिंदे? किसकी दशहरा रैली में थी अधिक भीड़? मुंबई पुलिस ने बताया असली आंकड़ा

उन्होंने कहा कि दोपहर करीब एक बजे दक्षिण मुंबई के सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन (Sandhurst Road Station) पर तकनीकी खराबी आई, जिसके कारण सीएसएमटी (CSMT) जाने वाली धीमी ट्रेनें रोक दी गईं। मध्य रेलवे के अधिकारी ने कहा कि प्रभावित लाइन की सेवाओं को फास्ट लाइन की ओर मोड़ दिया गया है।

मध्य रेलवे ने ट्विटर पर लिखा, “सैंडहर्स्ट रोड पर ओएचई (OHE) की समस्या के कारण अप स्लो लाइन सेवाएं बाधित हैं। अप स्लो लोकल को अप फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया गया है और निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। बहाली के लिए रेल कर्मचारी काम कर रहे।" एक अन्य ट्वीट में रेलवे ने बताया कि 13.50 बजे ओएचई की समस्या को ठीक कर लिया गया।

कुछ लोकल ट्रेनों के बीच में रुकने से यात्रियों को अगले स्टेशन तक पटरियों पर पैदल चलकर जाना पड़ा। जबकि प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ देखी गई। मध्य रेलवे प्रतिदिन 1,810 लोकल सेवाओं का संचालन करती है, जिससे करीब 40 लाख यात्री सफर करते है।