25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai Local: नए साल के दूसरे दिन ही पश्चिम रेलवे का बिगड़ा शेड्यूल, लोकल ट्रेने लेट, देखें वीडियो

Mumbai Local Train Delay: रेलवे स्टाफ ने खराबी को ठीक कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 02, 2024

mumbai_local_train_n.jpg

मुंबई लोकल ट्रेन

Local Train Update: मुंबई में पश्चिम रेलवे के लोकल ट्रेन के यात्रियों के लिए नए साल का दूसरा दिन मुसीबत भरा रहा। तकनीकी समस्या के कारण वेस्टर्न लाइन (पश्चिम रेलवे) का शेड्यूल आज दोपहर बाद बिगड़ गया। जिससे भीड़ से जूझ रहे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गयी।

पश्चिम रेलवे पर अंधेरी-जोगेश्वरी स्टेशनों के बीच ट्रैक में दरार आ गई। इससे यातायात ठप हो गया है। प्रतिदिन लाखों लोग मुंबई लोकल ट्रेन से सफर करते हैं। हालांकि, पिछले साल रेलवे के सिग्नल सिस्टम में खराबी, रेलवे ट्रैक का चटकने जैसी कई घटनाएं हुई हैं। यह भी पढ़े-मुंबई: रेल यात्री ध्यान दें! 2 जनवरी को होगा ब्लॉक, लंबी दूरी की कई ट्रेनें होंगी प्रभावित

नए साल के दूसरे दिन वेस्टर्न रेलवे के स्लो ट्रैक पर समस्या आने से लोकल ट्रेनें लेट हो गयी। कुछ देर के लिए पश्चिम रेलवे पर धीमी लाइन पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गयी। व्यस्त समय में ट्रेन बाधित होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। लोग पटरियों पर चलने को मजबूर हुए।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब दो बजे अंधेरी में स्लो ट्रैक पर रेलवे ट्रैक में दरार आ गयी। जिससे विरार की ओर जाने वाला ट्रैफिक रोक दिया गया। रेलवे ने फिर स्लो लोकल ट्रेनों को फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया। इससे फास्ट लोकल सेवा भी 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही है। इस बीच रेलवे स्टाफ ने खराबी को ठीक कर लिया है।

मुंबई लोकल के यात्रियों को उम्मीद थी कि नए साल में उपनगरीय लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ने पर सफर बेहतर होगा। लेकिन इस उम्मीद को साल के दूसरे दिन ही झटका लग गया।

तकनीकी समस्या के कारण रुकी ट्रेन, अंधेरी के पास पटरी पर चलते यात्री-