
मुंबई लोकल से जुड़ी बड़ी खबर, रविवार के दिन कई रूट्स पर है मेगा ब्लॉक
Mumbai Local Train Updates: लोकल को मुंबई की लाइफ लाइन कहा जाता है। इसी कड़ी में लोकल ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए अहम खबर सामने आई है। बताना चाहते हैं रविवार (31 जुलाई) के दिन रेलवे ने कई रूट्स पर मेगा ब्लॉक रखा हुआ है। यह मेगा ब्लॉक हार्बर, ठाणे से पनवेल ट्रांस हार्बर और वेस्टर्न रेलवे में रखा गया है। जबकि मेन लाइन पर सीएसएमटी से कल्याण तक मेगा ब्लॉक नहीं रहेगा।
ज्ञात हो कि रविवार 31 जुलाई को विभिन्न तकनीकी कार्यों के मद्देनजर हार्बर, ठाणे से पनवेल ट्रांस हार्बर और वेस्टर्न लाइन में बोरीवली-गोरेगांव के बीच मेगाब्लॉक रखा गया है। हालांकि मध्य रेलवे ने बताया कि सीएसएमटी से कल्याण तक मुख्य मार्ग पर मेगा ब्लॉक नहीं रहेगा।
वेस्टर्न रेलवे के बोरीवली और गोरेगांव के बीच दोनों स्लो लाइन पर सुबह 10.35 बजे से दोपहर 3.35 बजे तक मेगा ब्लॉक रविवार को रखा गया है। ब्लॉक के दौरान इन दोनों स्टेशनों के बीच स्लो लाइन की लोकल ट्रेनें फास्ट लाइन पर चलेंगी। जबकि कल कुछ लोकल ट्रेनें रद्द भी रहेंगी।
मध्य रेलवे के सीएसएमटी-चूनाभट्टी, बांद्रा के दरम्यान दोनों रूटों पर सुबह 11.10 बजे से शाम 4.40 बजे तक मेगा ब्लॉक रहेगा। जिससे सीएसएमटी, वडाला-वाशी, बेलापुर, पनवेल, बांद्रा, गोरेगांव के बीच अप-डाउन लोकल ट्रेनें नहीं चलेंगी। हालांकि पनवेल-कुर्ला के बीच स्पेशल लोकल ट्रेनें चलेंगी। मेगा ब्लॉक सुबह 11.10 बजे से शाम 4.10 बजे तक ठाणे-वाशी, नेरुल अप-डाउन पर भी रहेगा। हालांकि, सीएसएमटी से कल्याण तक मेन लाइन पर मेगा ब्लॉक नहीं रखा गया है।
Published on:
30 Jul 2022 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
