31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Model Suicide: मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित एक होटल में 30 वर्षीय मॉडल ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में कही ये बड़ी बात

मुंबई के अंधेरी इलाके में एक मॉडल की आत्महत्या का मामला सामने आया है। इस घटना के सामने आने के बाद हडकंप मच गया है। पुलिस ने इस केस में मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है। जानिए क्या है पूरा मामला-

2 min read
Google source verification
Satara Patan police.jpg

सतारा में घर में मिले 4 शव, आत्महत्या या हत्या?

Model Suicide in Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक 30 साल की मॉडल ने आत्महत्या कर ली है। इस मॉडल ने अंधेरी इलाके में स्थित एक होटल में खुदकुशी की है। वर्सोवा पुलिस ने इस मामले में मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है। मॉडल की लाश होटल के कमरे में पंखे से लटकती मिली है।

मुंबई के अंधेरी इलाके में मॉडल की आत्महत्या के मामले को लेकर पुलिस ने एडीआर (एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का अनुमान है कि मॉडल को पिछले कई महीनों से फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा था जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान थी। यह मॉडल लोखंडवाला के यमुना नगर सोसाइटी में रहती थी।

यह भी पढ़ें-Nagpur News: नागपुर में विवाद के बाद गुस्साए रिक्शा चालक ने की युवक की हत्या, जानें क्या है पूरा मामला

वहीं मॉडल की आत्महत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को यहां जो सुसाइड नोट मिला है उसमें मॉडल ने लिखा है 'मुझे माफ करना, मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है'। मैं खुश नहीं हूं, मुझे अब शांति चाहिए। पुलिस ने शव को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस को रिपोर्ट आने का इंतजार है।

बताया जा रहा है कि मॉडल ने होटल में एक कमरा बुक किया था। साथ ही वह बुधवार रात लगभग 8 बजे होटल पहुंची और चेक इन किया। शुरूआती जांच में सामने आया कि उसनें खाना ऑर्डर किया और कमरे में ही उसे खाया। लेकिन सुबह जब होटल के कर्मचारियों ने घंटी बजाई तो उसनें दरवाजा नहीं खोला। इस दौरान होटल के कर्मचारियों को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है जिसके बाद पुलिस को सुचना दी गई।

पुलिस की मौजूदगी में होटल के स्टाफ ने मास्टर की से कमरे का दरवाजा खोला। जिसके बाद अंदर का नजारा देख सभी चौंक गए। मॉडल के गले में फंदा था और उसकी लाश लटकी थी। पुलिस ने तत्काल उसकी लाश को नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Story Loader