मुंबई

Mumbai News : भिवंडी के नॉन कोविड मरीजों का सहारा बनी मोहल्ला क्लीनिक

आयुक्त की पहल पर मनपा के 15 हेल्थ सेंटर में भी मिल रहीं दवाएं क्लीनिकों में रोजाना बढ़ रही मरीजों की तादाद सर्दी-बुखार जैसी बीमारियों से परेशान स्थानीय लोगों के लिए यह क्लीनिक बड़ा सहारा साबित हो रही है

2 min read
Jul 14, 2020
Mumbai News : भिवंडी के नॉन कोविड मरीजों का सहारा बनी मोहल्ला क्लीनिक

मुनीर अहमद मोमिन
भिवंडी. कोरोना काल में नॉन कोविड मरीजों के लिए मोहल्ला क्लीनिक सहारा साबित हो रही हैं। बुखार-सर्दी-खांसी आदि बीमारियों से परेशान मरीज मोहल्ला क्लीनिकों से दवाई ले रहे हैं। इन मोहल्ला क्लीनिकों की कमान सामाजिक संस्थाएं संभाल रही हैं। आयुक्त पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद डॉ. आशिया की पहल पर शहर में मनपा के 15 हेल्थ सेंटर्स में भी मरीजों को दवाएं मिलने लगी हैं। डॉ. आशिया मोहल्ला क्लीनिकों को भी सपोर्ट कर रहे हैं। किसी-किसी मोहल्ला क्लीनिक में तो रोजाना 300 से भी ज्यादा मरीज आ रहे हैं।


कोरोना के चलते पावरलूम सिटी की चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है। इंदिरा गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल के कोविड अस्पताल में तब्दील होने के बाद अन्य बीमारियों से पीडि़त लोग प्राइवेट डॉक्टरों और निजी अस्पतालों पर निर्भर हो गए। दुर्योग यह कि निजी अस्पतालों में जगह नहीं है और विशेषज्ञ डॉक्टरों के पास समय नहीं है। ऐसे में बड़ी संख्या में नॉन कोविड मरीज इलाज के लिए यहां-वहां भागने को मजबूर थे।

नि:शुल्क उपचार
नॉन कोविड मरीजों के उपचार का जिम्मा मोहल्ला क्लीनिक बखूबी संभाल रही है। खास यह कि इन क्लीनिक में मरीजों को मुफ्त दवाएं दी जाती है। सर्दी-बुखार जैसी बीमारियों से परेशान स्थानीय लोगों के लिए यह क्लीनिक बड़ा सहारा साबित हो रही है।

50 से ज्यादा संगठन
भिवंडी में 50 से ज्यादा स्वयंसेवी संगठनों की ओर से मोहल्ला क्लीनिक चलाए जा रहे हैं। इनमें 34 मोहल्ला क्लीनिक मनपा के रिकॉर्ड में हैं। फाउंडेशन गुलजार नगर, डॉ खुर्शीद अंसारी द्वारा रउफ सेठ बंगलो, बैतूल सलाम मस्जिद, हौशाडी क्लीनिक (नदीनाका क्षेत्र), नगरसेवक डॉ. जुबैर अंसारी द्वारा गरीब नवाज हॉल-चव्हाण कालोनी, मौलाना आजाद नगर, हकीम सेठ द्वारा तय्यब मस्जिद खंडूपाड़ा, गरीब नवाज मदरसा घूंघटनगर, रोशनबाग, अवचितपाड़ा हाल, हौशाडी क्लीनिक (गायत्रीनगर क्षेत्र) जैसी कई संस्थाएं मोहल्ला क्लीनिक में लोगों का उपचार कर रही हैं।

बेड-ऑक्सीजन की सुविधा
आधा दर्जन से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक में मरीजों के लिए 5 से 10 बेड की व्यवस्था की गई है। इन बेड पर ऑक्सीजन सुविधा भी जुटाई गई है। मकसद गंभीर मरीजों को समय पर उपचार मुहैया कराना है। सामाजिक संगठनों की इस पहल से बड़ी संख्या में लोगों के उपचार में मदद मिल रही है।

Published on:
14 Jul 2020 07:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर