10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Mumbai News: दिवाली से पहले FDA की बड़ी कार्रवाई, मस्जिद बंदर में 400 किलो मिलावटी घी किया जब्त

दिवाली से पहले मुंबई में एफडीए ने बड़ी कार्रवाई की हैं। एफडीए अधिकारियों ने बताया कि दिवाली से पहले मुंबई क्षेत्र बाजार में इस्तेमाल और बेचे जाने वाले खाने की सामग्री की गुणवत्ता की जांच की है और खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के तहत गुणवत्ता के उल्लंघन के लिए निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

2 min read
Google source verification
seized_samples_of_ghee_by_fda.jpg

Seized Samples Of Ghee By FDA

दिवाली से पहले मुंबई में महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने बड़ी कार्रवाई की हैं। एफडीए के अधिकारियों ने मस्जिद बंदर के एक गोदाम से घटिया गुणवत्ता वाकई मिलावटी घी जब्त किया हैं। ये मिलावटी घी मस्जिद बंदर के एक गोदाम से बेचा जा रहा था। मस्जिद बंदर के चिंचबंदर इलाके के गोदाम में छापेमारी के दौरान तीन लाख रुपये का स्टॉक जब्त किया गया हैं।

इस मामले में एफडीए अधिकारियों ने बताया कि दिवाली से पहले एफडीए का मुंबई के मस्जिद बंदर के बाजार में इस्तेमाल और बेचे जाने वाले खाने की सामग्री की गुणवत्ता के बारे में जांच किया है और खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के तहत गुणवत्ता के उल्लंघन के लिए निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की है। यह भी पढ़े: Maharashtra News: शिंदे-फडणवीस के साथ डिनर करेंगे NCP प्रमुख शरद पवार, बीएमसी इलेक्शन से पहले MCA पर सियासत हुई गर्म

मुंबई में प्रशासन के विजिलेंस विभाग को मिली जानकारी के मुताबिक 18 अक्टूबर को मस्जिद बंदर में छापेमारी की गई थी। खाद्य प्रतिष्ठान नाम के खाद्य प्रतिष्ठान से घी के तीन खाद्य नमूने- ऋषभ शुद्ध घी भंडार गोदाम, चिंचबंदर को विश्लेषण के लिए लिया गया और बाकी के 400 किलोग्राम मूल्य करीब 3 लाख रुपये का स्टॉक जब्त किया गया।

बता दें कि इस मामलें को लेकर प्रशासन के संयुक्त आयुक्त (खाद्य), शशिकांत केकरे ने बताया कि खाने की सामग्री के सैंपल को टेस्ट के लिए भेजा गया हैं। विश्लेषण रिपोर्ट आने के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। त्योहारों के दौरान उपभोक्ताओं को सुरक्षित, स्वस्थ और पौष्टिक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने और निरीक्षण के लिए भोजन के नमूने लेने के लिए एक विशेष अभियान चलाया है। एफडीए अधिकारी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।