25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai News: गणपति विसर्जन के लिए सेंट्रल रेलवे चलाएगी 10 स्पेशल ट्रेनें, यहां है जानकारी

पूरे महाराष्ट्र में गणपति की धूम है। अभी गणपति विसर्जन भी शुरू हो गया है। इस बीच सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों से यह अनुरोध किया है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए कोरोना नियमों का अच्छे से पालन करें। साथ ही किसी भी असुविधा से बचने के लिए उचित टिकट के साथ यात्रा करें।

2 min read
Google source verification
mumbai_local_train_megablock

मुंबई लोकल ट्रेन संडे मेगाब्लॉक का शेड्यूल

पूरे महाराष्ट्र में गणपति की धूम है। अभी गणपति विसर्जन भी शुरू हो गया है। इस विसर्जन यात्रा को देखने के लिए दूर-दूर से भक्त मुंबई की गिरगांव चौपाटी और अन्य चौपाटियों पर आते हैं। इस दौरान गणेश भक्तों को लोकल ट्रेन की दिक्कत न हो इसलिए सेंट्रल रेलवे ने गणपति विसर्जन के उपलक्ष्य में यात्रियों की सुविधा के लिए 10 सितंबर (9/10.2022 की मध्यरात्रि) को सीएसएमटी-कल्याण और सीएसएमटी-पनवेल स्टेशनों के बीच 10 उपनगरीय स्पेशल लोकल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये उपनगरीय स्पेशल ट्रेनें सभी स्टेशन पर रुकेंगी।

बता दें कि 10 दिवसीय गणेश उत्सव 31 अगस्त को शुरू हुआ था। गणेश उत्सव के 6वें दिन सोमवार को भक्तों ने भगवान गणेश और देवी गौरी की मूर्तियों को समुद्र में अलग-अलग समुद्र तटों, तालाबों और इस उद्देश्य के लिए बनाई गई कृत्रिम झीलों में विसर्जित कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि 6 सितंबर की सुबह तक करीब 48,029 मूर्तियों का विसर्जन किया गया, जिनमें 41,340 घरेलू मूर्तियां, 429 सार्वजनिक (सार्वजनिक) मूर्तियां और देवी गौरी की 6,260 मूर्तियां शामिल हैं। यह भी पढ़ें: Mumbai News: 'लालबागचा राजा' के दर्शन के लिए गणेश भक्त ने की 770 किमी की पैदल यात्रा, कोरोना महामारी में लिया था प्रण

मेन लाइन-अप विशेष ट्रेनें:
सीएसएमटी स्पेशल कल्याण से 00.05 बजे प्रस्थान करेगी और 01.30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
सीएसएमटी स्पेशल ठाणे से 01.00 बजे प्रस्थान करेगी और 02.00 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
सीएसएमटी स्पेशल ठाणे से 02.00 बजे प्रस्थान करेगी और 03.00 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।

मेन लाइन- डाउन स्पेशल ट्रेनें:

कल्याण स्पेशल सीएसएमटी से 1.40 बजे प्रस्थान करेगी और 03.10 बजे कल्याण पहुंचेगी।
ठाणे स्पेशल सीएसएमटी से 02.30 बजे प्रस्थान करेगी और 03.30 बजे ठाणे पहुंचेगी।
कल्याण स्पेशल सीएसएमटी से 3.25 बजे प्रस्थान करेगी और 4.55 बजे कल्याण पहुंचेगी।

हार्बर लाइन- अप स्पेशल ट्रेनें:

सीएसएमटी स्पेशल पनवेल से 01.00 बजे प्रस्थान करेगी और 02.20 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
सीएसएमटी स्पेशल पनवेल से 01.45 बजे प्रस्थान करेगी और 03.05 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।

हार्बर लाइन- डाउन स्पेशल ट्रेनें:

पनवेल स्पेशल सीएसएमटी से 01.30 बजे प्रस्थान करेगी और 02.50 बजे पनवेल पहुंचेगी।
पनवेल स्पेशल सीएसएमटी से 02.45 बजे प्रस्थान करेगी और 04.05 बजे पनवेल पहुंचेगी।