
Fraud
मुंबई में ऑनलाइन ठगी का मामला बढ़ता जा रहा है। इन दिनों साइबर अपराधी ठगी के लिए नया पैतरा अपना रहे हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने जैसे ही कोरोना का बूस्टर डोज फ्री में देने का एलान किया, वैसे ही साइबर अपराधी काफी एक्टिव हो गए है। कोरोना का बूस्टर डोज फ्री दिलाने के नाम पर अब लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। सेल से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिल रही है कि किसी अनजान नम्बरों से बूस्टर डोज लगाने के बारे में कॉल कर उनके बैंक खाते से पैसे गायब कर लिए हैं।
बता दें कि केंद्र सरकार ने 15 जुलाई से कोरोना का डबल डोज ले चुके लोगों के लिए फ्री में बूस्टर डोज लगवाने की घोषणा की है। इस बीच मुंबई पुलिस काफी एक्टिव हो गई है और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इन साइबर अपराधियों के झांसे में ना फसे। यह भी पढ़ें: Mumbai: BMC की खुली पोल, स्कूलों में पढ़ाने की जगह छतरी का बिल जमा करा रहे शिक्षक
ठगी के लिए बदमाश अपने शिकार को फोन करके कहता है कि मैं स्वास्थ्य विभाग से बोल रहा हूं। इसके बाद वह उनसे पूछता है कि आपको कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं? जैसे ही आप 'हां' कहेंगे, वह अनजान कॉलर आपको कहेगा, 'सर, आपको कोरोना का बूस्टर डोज लगाना है। इसके लिए आपका रजिस्ट्रेशन कराना आवश्य है। मैं आपका रजिस्ट्रेशन कर रहा हूं। इसके लिए आपके मोबाइल पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा, हमें बता दीजिएगा। इसके बाद डेट एवं लोकेशन की जांच के लिए आपको एक मैसेज भेजा जाएगा। उस मैसेज को खोलकर कर आप बूस्टर डोज की डेट एवं लोकेशन कंफर्म कर दीजिएगा। इतना कहकर वह व्यक्ति फोन काट देता है। उस अज्ञात व्यक्ति की बात पर लोग भरोसा कर मोबाइल फोन पर आए ओटीपी को बिना सोचे-समझे उस अनजान शख्स के नंबर पर भेज देते हैं। इसके कुछ ही समय बाद पीड़ित को एक मैसेज मिलता है, जिसमें उसके बैंक खाते से पैसा निकाला गया होता है।
इस नंबर पर करें शिकायत: इस दौरान साइबर क्राइम के डीसीपी हेमराज राजपूत ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। डीसीपी हेमराज राजपूत के मुताबिक, साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कराने के लिए 1930 नंबर पर कॉल करके लोग ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
इस मामले में मुंबई के साइबर एक्सपर्ट डॉ प्रशांत माली का कहना हैं कि साइबर अपराधी लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज दिलाने, फ्री में महंगे गिफ्ट देने, सस्ते दामों में सामान मुहैया कराने, केवाईसी अपडेट्स कराने, केबीसी में लाखों की लॉटरी जीत जाने और मुसीबत में फंसे होने की बात कहकर मुर्ख बनाकर ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाते हैं। मेरा मानना है कि साइबर क्राइम के बारे में लोग जागरूक रहें, जानकारी प्राप्त करें और सावधानी बरतें। अपनी कोई भी प्राइवेट डिटेल्स किसी से भी सांझा ना करें।
Updated on:
16 Jul 2022 06:09 pm
Published on:
16 Jul 2022 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
