scriptMumbai News: More than 650 rare species of snakes, turtles and fish seized at the airport, police arrested two smugglers | Mumbai News: एयरपोर्ट पर जब्त किए गए 650 से ज्यादा दुर्लभ किस्म के सांप,कछुए और मछली, पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार | Patrika News

Mumbai News: एयरपोर्ट पर जब्त किए गए 650 से ज्यादा दुर्लभ किस्म के सांप,कछुए और मछली, पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार

locationमुंबईPublished: Oct 09, 2022 03:41:45 pm

मुंबई एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय की बड़ी कामयाबी मिली हैं। खुफिया निदेशालय ने एयरपोर्ट पर विदेशी प्रजातियों के करीब 665 जानवर जब्त किए हैं। ये अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी हैं। डीआरआई ने बताया कि बड़ी मात्रा में विदेशी प्रजातियां जैसे कि सांप, कछुए, छिपकली और इगुआना मछली वाले डिब्बों में छुपाए गए थे।

mumbai_airport_snakes.jpg
मुंबई एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय की बड़ी कामयाबी मिली हैं। एयरपोर्ट पर करीब 665 से अधिक विभिन्न प्रजाति के कछुए, सांप, छिपकली और अन्य जानवर जब्त किए गए हैं। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की मुंबई जोनल यूनिट ने ये बड़ी कार्रवाई की है। डीआरआई ने यहां एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स, मुंबई से एक खेप में कई विदेशी प्रजातियों के 665 जानवरों को बरामद किया है। ये अवैध तरीके से विदेशों से इंडिया लाए जा रहे थे। डीआरआई ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.