
मुंबई धमाके के गुनहगार याकूब मेमन की कब्र सजावट के साथ मजार में तब्दील
Mumbai News: मुंबई ब्लास्ट के गुनहगार याकुब मेमन की कब्र को लेकर राजनीतिक पारा गरमा गया है। दरअसल तस्वीरें सामने आई हैं कि याकूब की कब्र पर एलईडी लाइटिंग और मार्बल टाइलें लगाई गई हैं। इसे लेकर भाजपा आक्रामक है। बीजेपी ने सवाल किया कि एक गुनाहगार की कब्र को क्यों सजाया गया है जो सैकड़ों लोगों की मौत का जिम्मेदार था।
बीजेपी नेता राम कदम ने ट्वीट कर कहा कि उद्धव ठाकरे के सीएम रहते हुए मेनन की कब्र मजार में तब्दील हो गई। कदम ने एमवीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे, शरद पवार और राहुल गांधी को मुंबई की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
गौर हो कि मरीन लाइंस रेलवे स्टेशन के सामने लगभग 7 एकड़ में बने बड़े कब्रिस्तान में 5 वर्ष पहले फांसी दिए जाने के बाद मुंबई धमाके के गुनहगार याकूब मेमन की लाश को दफनाया गया था। 12 मार्च 1993 को मुंबई में हुए बम धमाके में 257 लोगों की मौत हुई थी और 700 लोग घायल हुए थे।
उल्लेखनीय है कि अमूमन किसी भी कब्र की खुदाई 18 महीने बाद कर दी जाती है लेकिन याकूब की कब्र की खुदाई पांच साल बाद भी नहीं हुई है। जिसके चलते भी सवाल उठ रहे हैं। खबर यह भी है कि कब्रिस्तान में कई ऐसे कब्र हैं जिन्हें मार्बल से सजाया गया है, इसके लिए वे सालाना पैसे देते हैं।
Published on:
08 Sept 2022 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
