Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai: बच्ची ने एकनाथ शिंदे से गुवाहाटी पर पूछा ये सवाल, चुप रह गए सीएम; वीडियो हुआ वायरल

रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के घर पहुंची एक छोटी बच्ची ने सीएम से मुलाकात की। इस बीच बच्ची ने सीएम एकनाथ शिंदे से गुवाहाटी को लेकर सवाल पूछती है, जिस पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
cm_eknath_shinde.jpg

CM Eknath Shinde

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से बगावत के बाद कुछ विधायकों के साथ वो गुवाहाटी में कई दिनों तक रुके हुए थे। उसे लेकर शिवसेना की तरफ से काफी कुछ कहा गया था। इस बीच सोशल मीडिया पर सीएम एकनाथ शिंदे का एक छोटी बच्ची के साथ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बच्ची ने एकनाथ शिंदे से गुवाहाटी को लेकर एक सवाल पूछा है, जिस पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।

बता दें कि रविवार को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के घर पहुंची बच्ची ने सीएम से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान बच्ची ने सीएम एकनाथ शिंदे से कहा कि आप गुवाहाटी गए थे तो वहां बाढ़ पीड़ितों की मदद की थी। यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: केंद्र सरकार के 'जनविरोधी' फैसलों को उजागर करने के लिए कांग्रेस ने बनाया ये प्लान, नाना पटोले ने दिया बड़ा बयान

बच्ची ने कहा कि अगर मैं भी बाढ़ पीड़ितों की पानी में जाकर मदद कर दूं तो मैं भी सीएम बन सकती हूं? बच्ची द्वारा ये सवाल पूछने के बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। सीएम एकनाथ शिंदे ने बच्ची के कंधे पर हाथ रखा और कहा, 'ऐसा होगा, होगा'। इतना ही नहीं रत्नागिरी की रहने वाली बच्ची ने आगे कहा कि पहले तो मैं पीएम नरेंद्र मोदी को ही पसंद करती थी, लेकिन अब आप भी अच्छे लगते है।

इसके बाद बच्ची ने सीएम एकनाथ शिंदे से कहा कि क्या आप मुझे आने वाली दीवाली की छुट्टी पर गुवाहाटी घूमने के लिए ले जाएंगे? ये सवाल सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े, वहीं सीएम एकनाथ शिंदे को समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहें। इस पर एकनाथ शिंदे ने हसकर सिर हिला दिया।

सीएम एकनाथ शिंदे ने बच्ची से पूछा कि क्या आप कामाख्या मंदिर में देवी को देखना चाहती हो? इस पर बच्ची ने हां कहा। एकनाथ शिंदे ने कहा कि आप तो बहुत समझदार हो। बता दें कि 21 जून को एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से बगावत की थी और कई विधायकों के साथ गुजरात (सूरत) चले गए थे। सूरत से अपने बागी विधायकों के साथ वो गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए थे और वहां के रेडिसन ब्लू होटल में ठहरे थे। गुवाहाटी में रुकने के दौरान एकनाथ शिंदे खेमे की ओर से बाढ़ पीड़ितों के लिए 51 लाख रुपए की मदद की गई थी।