23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai Viral Video: बेजुबा जानवर को बचाने के लिए युवक ने लोकल ट्रेन के सामने लगाई छलांग, ऐसे बचाई जान; देखें वीडियो

इन दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल होते है। इस बीच मुंबई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक कुत्ते की जिंदगी बचाई है।

2 min read
Google source verification
mumbai_local_news.jpg

Mumbai Local

इन दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल होते है। इस बीच मुंबई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक कुत्ते को नया जीवन दिया है। वो कुत्ता रेलवे ट्रैक पर खड़ा था और सामने से लोकल ट्रेन उसकी ओर बढ़ रही थी, लेकिन एक बहादुर युवक ने अपनी जान की परवाह किए बिना ट्रेन के सामने छलांग लगा दिया और कुत्ते को बचाने के लिए कोशिश करने लगा।

इस बीच ट्रेन ड्राइवर ने लोकल की स्पीड़ कम कर दी। इस दौरान युवक ने उस बेजुबा को बचाने में सफल रहा। स्टेशन पर खड़े लोगों ने इसको अपने कमेरे में कैद कर लिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ते को बचाने के प्रयास में ट्रेन के ड्राइवर ने भी उतना ही सहयोग किया, जितना उस युवक ने दिया। यह भी पढ़ें: Maharashtra: शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, बाढ़ प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर 13,600 रुपये मिलेगा मुआवजा

ड्राइवर ने गाड़ी को किया धीमा: बता दें कि वीडियो देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोटरमैन को इस बात का अंदाजा पहले से ही हो गया था कि रेलवे ट्रैक पर एक कुत्ता है, जिसे बचाने के लिए एक युवक ट्रैक पर कूद गया है, इसलिए मोटरमैन ने लोकल ट्रेन की स्पीड़ पहले ही कम कर लिया था। कुत्ते को बचाने के लिए एक युवक ट्रैक पर था तो वहीं प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग भी उस व्यक्ति के चिंतित थे।

जब कुत्ते को बचाने वाले युवक ने उसे उठाकर प्लेटफॉर्म पर रख दिया तो वहां मौजूद लोगों ने उस युवक को भी उपर लेने के लिए अपना हाथ दिया और उसे उपर खींच लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को कई लोगों ने काफी पसंद किया है। लोग इस वीडियो को देख देखकर उस युवक की जमकर सराहना कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मुंबई के नालासपोर स्टेशन का है।