
चुनावी कवरेज
मुंबई. चौथे चरण के मतदान में मुंबईकरों ने पूरे जोश और उमंग के साथ वोट दिए। लोकतंत्र के महापर्व पर तेज गर्मी मतदाताओं को अपना फर्ज निभाने के आड़े नहीं आई। आम और खास दोनों तरह के मतदाता अपना वोट देने के बाद सेल्फी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित करने में पीछे भी नहीं रहे। सुबह सात बजे से मतदाता घरों से बाहर निकलने शुरू हो गए और बूथों के बाहर कतारें लगने लगीं। कहीं लंबी तो कहीं छोटी कतार रही। अमूमन हर क्षेत्र में यह स्थिति रही।
सिने दुनिया से जुड़े कलाकारों, खिलाडिय़ों और सेलिब्रेटिज ने भी राष्ट्रीय फर्ज निभाने में सक्रियता दिखाई। मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में चुनावी कवरेज पर उतरी पत्रिका टीम ने हर क्षण को कैद करने की कोशिश की। इसमें आम वोटर, पहली बार वोटिंग को निकला युवा वर्ग, सेलिब्रेटिज से लेकर हर मुश्किलों के बावजूद अपने वोट देने आए वोटर शामिल रहे। कई जगहों पर बीमार लोग वोट डालने पहुंचे।
Published on:
30 Apr 2019 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
