17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nashik Onion Rate : नासिक में किसानों का प्रदर्शन, प्याज की नीलामी रोकी

प्याज निर्यात पर केंद्र की रोक से किसान-व्यापारी दोनों में आक्रोश प्याज की कीमत नियंत्रित करने के लिए सरकार ने लगाई है रोक

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Binod Pandey

Sep 30, 2019

Nashik Onion Rate : नासिक में किसानों का प्रदर्शन, प्याज की नीलामी रोकी

Nashik Onion Rate : नासिक में किसानों का प्रदर्शन, प्याज की नीलामी रोकी

नासिक. सोमवार को नासिक मंडी में प्याज की नीलामी शुरू होने से पहले किसान और व्यापारी दोनों भड़क गए। केन्द्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगाकर इसकी कीमत को कम करने की कोशिश की है, जिस पर आंदोलन भड़क गया है।


रविवार को सरकार की निर्यात की रोक की घोषणा का सोमवार को नासिक प्याज मंडी में व्यापक प्रतिक्रिया हुई। नीलामी शुरू होती इससे पहले ही किसान और व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया। रास्ते रोके गए, तो धरना देकर आक्रोश जताया गया। इसके कारण सुबह 11 बजे तक नीलामी शुरू नहीं हो पाई। नासिक में नीलामी के बाद ही देश भर में प्याज की कीमत तय हो पाती है।


किसानों का कहना है कि जब प्याज की कीमत घटती है तो उन्हें नुकसान होता है, फिर सरकार की ओर से उन्हें कोई मुआवजा नहीं मिलता है। किसानों ने मालेगांव तहसील के मुंगसे, देवळा तहसील के उमराणे आदि क्षेत्रों में सड़क जाम कर दिया। दूसरी ओर निफाड तहसील के विचुर में किसान आंदोलन पर उतरे और विरोध शुरू किया, इसी बीच पुलिस ने उन्हेंं गिरफ्तार कर लिया। व्यापारियों ने भी लासलगाव, देवला, सटाणा, नांदगाव, पिंपलगाव बसवंत समेत अन्य कृषि उत्पादन मंडियों में नीलामी रोकी है। व्यापारियों ने सरकार के प्याज स्टॉक संबंधी रोक को भी हटाने की मांक कर रहे थे।