
बागी 12 सांसदों को अयोग्य ठहराने की मांग, राउत ने लोकसभा अध्यक्ष से की मुलाकात
Maharashtra Political Crisis News: महाराष्ट्र का हाई वोल्टेज सियासी ड्रामा अब खत्म होने की कगार पर है. दरअसल शिवसेना ने शिंदे गुट और बीजेपी के गठजोड़ में बाधा नहीं बनने की बात कही है. शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि बागियों ने अपना रास्ता चुना है और असंतुष्टों के बीजेपी से जुड़ने के रास्ते में पार्टी की ओर से कोई बाधा नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि शिवसेना नई सरकार के रचनात्मक विरोध की भूमिका निभाएगी।
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद राउत ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि असंतुष्ट नेताओं को शिवसेना से अलग होने के अपने फैसले पर पछतावा होगा। उन्होंने कहा "आप (विद्रोही नेता) इस पर पछताएंगे। बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे एक कट्टर शिवसैनिक थे और कई वर्षों तक पार्टी के लिए काम किया। चाहे वह गुलाबराव पाटिल, संदीपन भुमरे और कई विधायक हो उन्होंने पार्टी के लिए काम किया और इसके लिए संघर्ष किया, अब उन्होंने अपना रास्ता चुना है।“ यह भी पढ़ें-Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में फिर बनेगी बीजेपी की सरकार, देवेंद्र फडणवीस 1 जुलाई को ले सकते है सीएम पद की शपथ
शिवसेना सांसद ने कहा, "हम उनके रास्ते में कोई बाधा नहीं पैदा करेंगे। उनका (बीजेपी के साथ) जुड़ाव हो सकता है। हम अपना काम करेंगे। अब हमारे रास्ते अलग हैं। हम एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।"
बीजेपी का नाम लिए बिना राउत ने कहा कि वह शिवसेना विधायकों पर दबाव बनाने के लिए जिम्मेदार लोगों से अच्छी तरह वाकिफ हैं, जिसके कारण शिवसेना में बगावत हुई।
उन्होंने कहा कि सभी को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार पर विश्वास की भावना थी। उन्होंने कहा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार हों या कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सभी ने उद्धव ठाकरे पर भरोसा किया। लेकिन पहले दिन से ही सरकार गिराने की कोशिशें चल रही थीं और हमें इस बात की जानकारी थी कि जिस तरह से वे (भाजपा ने) केंद्रीय एजेंसियां आदि जैसी विभिन्न माध्यमों से अलग तरह के दबाव डाल रहे थे।
उन्होंने कहा कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का गठन "आत्म-सम्मान की लड़ाई" थी और शिवसेना के दिवंगत सुप्रीमो बाल ठाकरे के शिव सैनिक को मुख्यमंत्री बनाने के सपने को साकार करने के लिए थी। राउत ने पूछा, क्या बागी विधायक शिवसैनिक को बनाएंगे मुख्यमंत्री? राउत ने कहा कि उनकी पार्टी अब नए जोश के साथ काम करेगी।
बता दें कि शिवसेना के बागियों ने पार्टी के खिलाफ विद्रोह का मुख्य कारण कांग्रेस और एनसीपी से शिवसेना का गठबंधन बताया था और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार से बाहर निकल आये थे।
Published on:
30 Jun 2022 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
