27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai: मुंबईकरों के लिए अच्छी खबर, अब बेस्ट बस से उतरते ही मिलेगी ई बाइक की सुविधा

मुंबईकरों के लिए एक अच्छी खबर आई है। बेस्ट ने मुंबईकरों को ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए ई-बाइक सेवा शुरू करने का फैसला किया है। अंधेरी में एक निजी ऐप की मदद से ई-बाइक सेवा का उपयोग कर पाएंगे।

2 min read
Google source verification
e_bike.jpg

E Bike

मुंबईकरों के लिए एक अच्छी खबर आई है। बेस्ट ने मुंबईकरों को ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए ई-बाइक सेवा शुरू करने का फैसला किया है। अंधेरी में एक निजी ऐप की मदद से ई-बाइक सेवा का उपयोग कर पाएंगे। अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद इस सर्विस को अंधेरी के अन्य हिस्सों में शुरू कर दिया जाएगा।

बता दें कि यात्री बेस्ट जैसे ही बस से उतरते हैं, बेस्ट ने उन्हें उनके स्थान तक पहुंचने के लिए परिवहन का एक नया साधन दे रहा है। पहली बार बेस्ट ने यात्रियों को इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सर्विस देने का फैसला किया गया है। ई-बाइक सेवा के लिए यात्रियों को वोगो ऐप डाउनलोड करना होगा और इसके बाद उन्हें रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। बेस्ट ई-बाइक का किराया कम ही रखने का फैसला किया है। यह भी पढ़ें: Mumbai Building Collapse: कुर्ला कॉम्प्लेक्स हादसे के बाद एक्शन में BMC, इलाके के 3 जर्जर इमारतों को गिराने का आदेश

बेस्ट के एक अधिकारी ने कहा कि अंधेरी में इसका टेस्ट किया जा रहा है, इसके बाद इस सेवा को अन्य जगहों पर उपलब्ध किया जाएगा। इस नई सेवा को बस स्टॉप के बगल में बाइक पार्क करने की अनुमति दी जा रही है। बेस्ट के प्रमुख बस स्टॉप को ई-बाइक के माध्यम से हाउसिंग कॉम्प्लेक्स और कॉर्पोरेट कार्यालयों से जोड़ा जाएगा।

अंधेरी के इन इलाको में शुरु की गई है सेवा

•अंधेरी पूर्व डायनेस्टी बिजनस पार्क
•जेबी नगर मेट्रो स्टेशन
•आकृती स्टार
•चकाला औद्योगिक क्षेत्र
•टेक्नोपोलिस नॉलेज पार्क
•आगरकर चौक बसस्टॉप
•सहार रोड
•रेलवे कॉलनी

बता दें कि इस ई-बाइक की स्पीड 25 किमी प्रति घंटा होगी। कम से कम तीन किलोमीटर की यात्रा के लिए यात्रियों को 20 रुपये देना होगा। इसके बाद किराया 1.5 रुपये प्रति मिनट होगा। यात्री इस सुविधा का लाभ Vogo ऐप डाउनलोड करके ले सकते है। आगे चल कर यह सेवा बेस्ट के 'चलो' एप से भी उपलब्ध हो सकती है।