6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन के दौरान पालघर में एक घंटे में मिले दो शव

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

less than 1 minute read
Google source verification
लॉकडाउन के दौरान पालघर में एक  घंटे में  मिले दो शव

लॉकडाउन के दौरान पालघर में एक घंटे में मिले दो शव

मुंबई . लॉकडाउन के दौरान मुंबई से सटे पालघर जिले में महज एक घंटे में दो शव मिलने से सनसनी फैली हुई है | पालघर के कमला नगर के विजय पार्क इमारत में एक व्यक्ति का शव तो विजू डांडेकर चाल में महिला का शव बरामद हुआ है | इस घटना से आस पास के परिसर में रहने वाले लोगो को दहशत का माहौल है |

जानकारी अनुसार पहली घटना पालघर के कमला नगर स्थित विजय पार्क का है यहां अकेले रहने वाले अल्बर्ट 60 ) है | अल्बर्ट अकेले घर में रहते थे | पिछले कई दिनों से घर से बाहर नहीं निकलने पर पड़ोस में रहने वाले लोगो को संदेह हुआ | जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दिया गया | पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर दरवाजा खोला तो अंदर अल्बर्ट का शव पड़ा हुआ था | जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | दूसरी घटना दांडेकर चाल की है | दांडेकर चाल की महिला ने जब बीते 4 दिनों से घर का दरवाजा नहीं खोला और बाहर नहीं निकली तो पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आकर के जब दरवाजे को तोड़ा तो महिला मृत अवस्था में पड़ी थी और वहां से काफी दुर्गंध भी आ रही थी।फिलहाल पुलिस ने दोनों ही शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जांच रिपोर्ट के बाद में ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर मौत की वजह क्या है।