
सीएम एकनाथ शिंदे और उनकी पत्नी लता शिंदे
Pandharpur Corridor: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बताया कि काशी विश्वनाथ गलियारे की तर्ज पर पंढरपुर के भगवान विठ्ठल मंदिर से लगे मौजूदा गलियारे को विकसित किया जायेगा। सीएम शिंदे ने मंगलवार को विधान परिषद को बताया कि इस संबंध में राज्य सरकार सभी हितधारकों से चर्चा करेगी।
पंढरपुर गलियारे की प्रस्तावित योजना में सड़कों को चौड़ा करना, दुकानों को स्थानांतरित करना और सोलापुर जिले में स्थित मंदिर में आने वाले भक्तों की बड़ी संख्या के लिए सुविधाओं का निर्माण करना आदि शामिल है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधान पार्षद अमोल मितकरी के एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। राकांपा नेता ने विधान परिषद में मांग की थी प्रसिद्ध विठ्ठल मंदिर गलियारा विकसित करते समय ऐतिहासिक स्थलों को संरक्षित किया जाना चाहिए। यह भी पढ़े-कोंकण तट पर चलेगी मिनी ट्रेन! 3 महीने में रेलवे को योजना बनाने का आदेश
बता दें कि साल में दो बार विशेष अवसरों पर पूरे महाराष्ट्र से लाखों ‘वारकरी’ यानी भगवान विठ्ठल के भक्त पंढरपुर की यात्रा करते हैं। इसी साल अगस्त महीने में उत्तर प्रदेश के क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम को जानने के लिए महाराष्ट्र के अफसरों की टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया था। दरअसल, सावन माह के दौरान एक करोड़ से ज्यादा शिवभक्तों ने काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया था। इस दौरान ना कहीं भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई और ना ही सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की नौबत आई थी।
महाराष्ट्र के अफसर इसी काशी मॉडल को पंढरपुर स्थित सुविख्यात भगवान विट्ठल मंदिर में भी लागू करना चाहते हैं। तब सोलापुर के जिलाधिकारी और एसपी के नेतृत्व में पहुंची अफसरों की टीम के सामने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने क्राउड मैनेजमेंट के काशी मॉडल पर एक डिटेल प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया था।
Published on:
28 Dec 2022 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
