
संस्कार निर्माण फाउंडेशन की पहली सालगिरह
मुंबई. संस्कार निमार्ण फाउंडेशन की पहली सालगिरह का आयोजन एसपी आडोटोरियम मालाड (प.) में किया गया।
इसका आरंभ सुशील कुमार राजगढिया, डॉ श्याम अग्रवाल, देवकीनन्दन जिंदल, कानबिहारी अग्रवाल और जयप्रकाश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कराया।
संस्था ने साल भर के कार्यों किए कार्यों और भविष्य की योजनाओं को स्लाइड शो के माध्यम
से दिखाया गया। संस्था की ओर से नाटक पापाजी की गर्ल फ्रेंड का मंचन कर समाज में
फैली कुरीतियों को समझाने की कोशिश की गई।
संस्था की ओर से लगने वाले चिकित्सा शिविर में सहयोग देने वाले चिकित्सा विशेषज्ञ
डॉ आर.एम.सरावगी, डॉ रोहित शाह, डॉ आकाश सरावगी, डॉ. राहुल मोदी और
एड. अशोक एम.सरावगी को संस्कार रत्न और प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अमित सरावगी ने समारोह में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । नाटक के समापन पर सभागार में उपस्थित दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारों की हौसला अफजाई की। दर्शकों का कहना था कि इस तरह के नाटक परिवार के साथ देखे जा सकते हैं। यह सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम हैं।
Published on:
06 Mar 2019 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
