
बालाजी की ध्वजा के साथ निकली पदयात्रा, लगे श्रीराम के जयकारे
मीरा भायंदर .
राम नवमी के पावन अवसर पर भायंदर में बालाजी ध्वजा के साथ पदयात्रा का आयोजन अंजनी कुमार सेवा ट्रस्ट ने किया। नवघर रोड स्थित सालासर नगर हनुमान मन्दिर प्रांगण से सभी राम भक्तों का जत्था हाथों में श्री बालाजी की ध्वजा लहराते हुए तथा जय श्री राम के जयकारे लगाते हुये नाचते गाते सप्तेश्वर सालासर हनुमान मंदिर तक पहुचा।
आयोजक ट्रस्ट के संस्थापक अभिषेक शर्मा के अनुसार इस पद यात्रा का उद्देश्य जन-जन में राम जैसे आदर्श व मर्यादा को जगाना तथा सनातन धर्म का प्रचार करना था। मर्यादा पुरूषोत्तम राम ने त्याग और बलिदान की मिसाल दी है आज उसी भावना को लोगो मे जगाना है लोग मोह माया के जाल में इस कदर उलझ गए है कि एक भाई दूसरे भाई से संपति के लिए लड़ रहा है जो कि धर्म के अनुसार नही है। आयोजक समिति से जुड़े जेपी बिंयाला, कन्हैयालाल शर्मा, संजय भिण्डा, सचिन मुरारका, भानु शर्मा, अनुराग शर्मा, ताराचंद शर्मा, ऊमेश शर्मा, प्रदीप धानुका, विष्णु बिंयाला व छेदीलाल पुरोहित इस यात्रा को सफल बनाने में सक्रिय रहे।
Published on:
16 Apr 2019 09:55 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
