22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैदिक मंत्रों से हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा

दुर्गा मंदिर का जीर्णोद्धार

less than 1 minute read
Google source verification
Mumbai news

वैदिक मंत्रों से हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा


मुंबई. नव दुर्गा मित्र मंडल द्वारा मालाड (पूर्व), आप्पापाड़ा में दुर्गा मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया। इस अवसर पर हनुमान व शंकर भगवान की मूर्ति की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा किया गया। हनुमान मूर्ति की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद मंदिर नित्य पूजा अर्चना के लिए खोल दिया गया है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले 24 घंटे का रामायण पाठ रखा गया। समापन समारोह मे बड़ी संख्या में स्थानीय महिला-पुरुष शामिल हुए। प्रसाद स्वरूप 121 किलो बुंदी बांटा गया व सैकड़ों लोगों को भोजन कराया गया। इस अवसर पर संस्थापक प्रमोद भाईप, वसंत गुरव, महेश नाईक, सुभाष सोबण, चेतन मोरजकर, विशाल गुरव, चंदन सिंह, अजय मंजलकार, जयेश घोगले, पंधारी यादव, रविन्द्र घोसालकर, प्रमोद प्रजापति आदि उपस्थित थे।

सज्जन व्यक्ति का चरित्र नारियल के समान होता है
मुुंबई. सज्जन व्यक्ति का चरित्र नारियल के समान होता है, जो बाहर से भले ही कठोर प्रतीत होता हो परन्तु भीतर से अत्यन्त कोमल एवम् उज्ज्वल होता है। अन्य का चरित्र बदरी (बेर) फल के समान होता है, जो बाहर से भले ही अच्छा लगता है, परन्तु भीतर से अत्यन्त कठोर होता है। उक्त बातें महामंडलेश्वर स्वामी विनय स्वरूपानंद सरस्वती, रामानुग्रह आश्रम रायवाला हरिद्वार ने कही।