मुंबई। बिहार के बाद अब महाराष्ट्र भी पूरी तरह से शराब बंदी की तैयारी कर रहा है। जहां अभी तीन जिलों में पूरी तरह शराब बेचना, पीना और पिलाना गैरकानूनी है, वहीं राज्य के अन्य जिलों में भी इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है।
बताया जा रहा है कि फडनवीस सरकार महाराष्ट्र में शराब बैन करने के तरीकों को तलाशने में भी जुट गई है। वैसे महाराष्ट्र सरकार को शराब बैन करने का फैसला लेना राज्य की तिजोरी पर बहुत भारी पड़ सकता है। अभी शराब से महाराष्ट्र सरकार को सालाना 12-13 हजार करोड़ की कमाई होती है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के तीन जिलों वर्धा, गढ़चिरौली और चंद्रपुर में पहले से शराब पूरी तरह बैन है।