28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BMW कार रोककर बीच सड़क किया पेशाब, टोकने पर की अश्लील हरकत, अब पुलिस सिखाएगी सबक

Pune BMW Obscene Video : पुलिस ने बताया कि इस मामले में येरवड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी गौरव आहूजा और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 09, 2025

Pune BMW obscenity case

महाराष्ट्र के पुणे शहर में बीच सड़क पर बीएमडब्ल्यू रोककर खुलेआम पेशाब करने वाले युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी गौरव आहूजा एक चौराहे के करीब सड़क किनारे पेशाब करता है और उसका एक दोस्त बीएमडब्ल्यू कार में मौजूद था, जिसके हाथ में शराब की बोतल थी। जब वीडियो बनाने वाले शख्स ने आरोपियों को टोका तो गौरव आहूजा ने अश्लील हरकत की। इस घटना के सामने आते ही पुणे पुलिस हरकत में आई और दोनों युवकों को दबोच लिया।

पुलिस ने गौरव आहूजा को सतारा जिले के कराड से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आहूजा को मेडिकल जांच के लिए पुणे पुलिस को सौंपा गया। इस मामले में पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 110/112, मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 और 185, बीएनएस की धारा 270, 281, 285 और 79 के तहत केस दर्ज किए है।

गिरफ्तारी से पहले गौरव आहूजा ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने हाथ जोड़कर अपने कृत्य के लिए शर्मिंदगी जाहिर की और माफी मांगी। उसने कहा कि वह पुणे में रहता है और उसने जो कुछ भी किया, उसके लिए वह शर्मिंदा है। उसने महाराष्ट्र, पुणे और देश के सभी लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि उसे सुधरने का एक और मौका दिया जाए।

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि गौरव आहूजा पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। 2021 में पुणे एयरपोर्ट के पास चोरी के एक मामले में वह आरोपी था, उसने यह चोरी कथित तौर पर अपनी जुए की आदत को पूरा करने के लिए की थी।

यह भी पढ़े-Weather Update: मुंबई पर 72 घंटे भारी! पूरे कोंकण में पड़ेगी भीषण गर्मी, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

इस पूरे मामले पर पुणे सिटी जोन 4 के डीसीपी हिम्मत जाधव ने कहा कि शनिवार को येरवड़ा पुलिस स्टेशन (Yerwada Police station) के पास हुई इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति सार्वजनिक रूप से अनुचित आचरण करता हुआ नजर आया। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी मेडिकल जांच पूरी हो चुकी है। दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस हिरासत की मांग की जाएगी, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।