Pune Indapur News: आरोप है कि कुएं का काम अवैध था। कुछ ग्रामीणों ने इंदापुर तहसीलदार को इसकी जानकारी भी दी थी। लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। हादसे के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
Pune Indapur Accident: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे जिले (Pune News) की इंदापुर तहसील (Indapur) के म्हसोबावाडी गांव (Mahsobawadi Vill) में बड़ा हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि एक कुएं के निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से चार मजदूर मलबे में फंस गए हैं। जहां बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ (NDRF) की टीम तैनात की गई है।
जानकारी के मुताबिक, म्हसोबावाडी गांव में स्थित कुएं में रिंग लगाने का काम चल रहा था, तभी अचानक रिंग लगाये गए स्लैब का एक हिस्सा मिट्टी के ढेर के साथ कुएं में गिर गया। इससे इंदापुर तालुका के बेलवाडी गांव के चार मजदूर मलबे में दब गए। यह घटना मंगलवार देर शाम के वक्त की है। लेकिन हादसे की पता देर रात चला। यह भी पढ़े-RPF जवान चेतन सिंह के सिर पर सवार था खून... जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट गोलीकांड की इनसाइड स्टोरी
18 घंटे से मलबे में दबे है 4 लोग!
बताया जा रहा है कि सोमनाथ लक्ष्मण गायकवाड, जावेद अकबर मुलानी, परशुराम बंसीलाल चव्हाण और मनोज मारुती चव्हाण कुएं में रिंग लगाने का काम कर रहे थे। अचानक उन पर मलबा गिर गया और वे कल से ही मलबे के नीचे फंसे हुए हैं।
जब ये चारों लोग रोजाना की तरह शाम को अपने घर नहीं लौटे। तो लोगों ने उनकी तलाश शुरू की और अंत में जब कुएं के पास पहुंचे तो हादसे का पता चला। इसके बाद फ़ौरन प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। जेसीबी और पोकलेन मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम चल रहा है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है और कुएं से मिट्टी निकालने का काम जारी है।
कार्रवाई करते तो टल जाता हादसा
वहीँ, हादसे में शामिल लोगों के परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। आरोप है कि कुएं का काम अवैध था। कुछ ग्रामीणों ने इंदापुर तहसीलदार को इसकी जानकारी भी दी थी। लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय बीजेपी नेता ने इस घटना के दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।