9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Pune News: अनुष्का पारेख ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, कम समय में भारी डेडलिफ्ट उठाने वाली भारत की ‘सबसे कम उम्र की’ लड़की बनीं

महाराष्ट्र के पुणे जिले की अनुष्का पारेख ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। 19 साल की अनुष्का वैभव पारेख ने 5 सेकंड में सफलतापूर्वक 100 किलो वजन उठाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

2 min read
Google source verification
anushka_parekh.jpg

Anushka Parekh

महाराष्ट्र के पुणे जिले की अनुष्का पारेख ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। हौसले बुलंद हो तो मंजीले दूर नही होती इस वाक्य को पुणे की 19 वर्षीय अनुष्का वैभव पारेख ने पुणे की रगों में सम्मान का स्तंभ लगाया है। 19 साल की अनुष्का वैभव पारेख ने 5 सेकंड में सफलतापूर्वक 100 किलो वजन उठाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। साल 2018 में राष्ट्रीय छात्र ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी अनुष्का पारेख ने एक बार फिर अपना दृढ़ संकल्प दिखाया है और 5 सेकंड में 100 किलोग्राम डेडलिफ्ट को सफलतापूर्वक पूरा करके सबसे कम समय में सबसे भारी डेडलिफ्ट करने वाली भारत की सबसे कम उम्र की लड़की बन गई हैं।

अनुष्का पारेख का नाम इंटरनेशनल बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था। अनुष्का एमआईटी-डब्ल्यूपीयू में टीवाई बीए लिबरल आर्ट्स की छात्रा हैं। यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: क्या एक साथ होंगे उद्धव और राज ठाकरे? शर्मिला ठाकरे का बड़ा बयान

बता दें कि अनुष्का पारेख ने वर्ल्ड बुक्स की ऑनलाइन वैश्विक प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें प्रतिभागी भार उठाने के लिए अलग-अलग शारीरिक श्रेणियों में आवेदन कर सकते हैं। प्रतिभागियों को एक फॉर्म भरना होगा और रिकॉर्ड के लिए पंजीकरण के लिए आवेदन करना होगा। एक बार पंजीकृत होने के बाद, प्रतिभागियों को पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में कम से कम सेकंड में वजन दर्ज करना होगा। जिसकी एक अंतरराष्ट्रीय जूरी द्वारा जांच की जाएगी। इसी प्रतियोगिता में 55-60 किग्रा भार वर्ग में भाग लेते हुए अनुष्का ने मात्र 5 सेकेंड में 100 किग्रा भार उठाकर खिताब अपने नाम किया।

अनुष्का पारेख ने बताया कि मैं पिछले डेढ़ साल से वजन उठा रही हूं। मेरे पास डेडलिफ्ट में 90 किलोग्राम का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है, जिसे 2021 में इंडिया बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है। यह कारनामा 9.25 सेकेंड में किया गया है। हालांकि उसने जिला, राष्ट्रीय और विश्व स्तर की चैंपियनशिप में भाग लिया है और अलग-अलग स्पर्धाओं में स्वर्ण और रजत पदक जीते हैं, लेकिन अब मैं 110 किलो वजन उठाने के लिए कृतसंकल्प हूँ, जो 5 सेकंड से भी कम समय में करना चाहती हूं। मैं अपने जिले के अलग-अलग राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड धारकों के साथ पिछले कुछ महीनों से टूर्नामेंट की तैयारी कर रहा हूं। टूर्नामेंट की तारीखों एलान होने के बाद हमने महासंघ के माध्यम से आवेदन करना शुरू कर दिया हैं।

अनुष्का पारेख ने आगे कहा कि मेरी मां मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करती है। मैं अपनी मां शिल्पा पारेख से प्रेरित हूं जो खुद एक पावर-लिफ्टर और फिटनेस फ्रीक हैं। इसके साथ ही मैं अपने परिवार और दोस्तों के सपोर्ट की वजह से ये कारनामा करने में कामयाब हुई हूं।