मिली जानकारी के मुताबिक, युवती लंबे समय से अच्छी नौकरी की तलाश में थी। इस बीच युवती को एक फोन आया। फोन पर दूसरी ओर उसकी महिलाओं से बात हुई। इनमें एक महिला ने अपना नाम श्वेता बताया और दूसरी महिला ने अपना नाम रिद्धिमा बताया। दोनों ने युवती से कहा कि उसकी नौकरी एक अच्छे प्राइवेट बैंक में और अच्छे पोजीशन पर लगवा देंगे।
इसके बाद आरोपियों ने युवती से कभी पंजीकरण तो कभी जॉइनिंग लेटर तो कभी बैंक एग्रीमेंट का बहाना बनाकर पैसे ट्रांसफर कराए। पैसे ट्रांसफर करते समय आरोपी पीड़िता को किसी ना किसी बात का झांसा देते रहे। आरोपी ये पेमेंट गूगल पे के जरिए ले रहे थे। पीड़िता नौकरी के लालच में पैसे ट्रांसफर करती गई।
बता दें कि जब युवती 8.50 लाख रुपए दे चुकी तो उसे ठगी की भनक लगी और इसके बाद उसने पैसे देने से साफ मना कर दी। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को धमकी देना शुरू कर दिया। धमकी मिलने के बाद पीड़िता काफी ज्यादा डर गई और उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।