9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pune News: बैंक में नौकरी का झांसा देकर महिला के साथ की बड़ी ठगी, छोटी सी गलती पर गायब हुए 8.50 लाख रुपए

महाराष्ट्र के पुणे शहर से नौकरी के नाम पर ठगी का एक नया मामला सामने आया है। आरोपियों ने बड़े बैंक में नौकरी का बहाना कर युवती से साढ़े आठ लाख रूपये ठग लिए। ये पैसे आरोपियों ने अलग-अलग कामों के नाम पर लूटे थे।

2 min read
Google source verification
crime_1.jpg

Crime

महाराष्ट्र के पुणे शहर से एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने 33 वर्षीय युवती को बड़े बैंक में नौकरी का झांसा देकर 8.50 लाख रुपयों का चुना लगा दिया। ये पैसे आरोपियों ने अलग-अलग कामों के नाम पर लूटे थे। जब तक युवती को इसकी भनक हुई तब तक बहुत देर हो गया था। आरोपी पीड़िता को लाखों रुपए ऐंठ लिए थे। बाद में जब पीड़िता ने पैसा देने से मना किया तो आरोपियोंउसे धमकी देने लगे और कहने लगे कि वो पैसा नहीं दी तो उसकी जिंदगी बर्बाद कर देंगे। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस स्टेशन जाकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, युवती लंबे समय से अच्छी नौकरी की तलाश में थी। इस बीच युवती को एक फोन आया। फोन पर दूसरी ओर उसकी महिलाओं से बात हुई। इनमें एक महिला ने अपना नाम श्वेता बताया और दूसरी महिला ने अपना नाम रिद्धिमा बताया। दोनों ने युवती से कहा कि उसकी नौकरी एक अच्छे प्राइवेट बैंक में और अच्छे पोजीशन पर लगवा देंगे। यह भी पढ़ें: Mumbai News: आरटीआई से हुआ बड़ा खुलासा, वासेक्टोमी के बाद भी इतनी महिलाएं हुई गर्भवती

इसके बाद आरोपियों ने युवती से कभी पंजीकरण तो कभी जॉइनिंग लेटर तो कभी बैंक एग्रीमेंट का बहाना बनाकर पैसे ट्रांसफर कराए। पैसे ट्रांसफर करते समय आरोपी पीड़िता को किसी ना किसी बात का झांसा देते रहे। आरोपी ये पेमेंट गूगल पे के जरिए ले रहे थे। पीड़िता नौकरी के लालच में पैसे ट्रांसफर करती गई।

बता दें कि जब युवती 8.50 लाख रुपए दे चुकी तो उसे ठगी की भनक लगी और इसके बाद उसने पैसे देने से साफ मना कर दी। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को धमकी देना शुरू कर दिया। धमकी मिलने के बाद पीड़िता काफी ज्यादा डर गई और उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।