25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान चुनाव के मद्येनजर राज के पुरोहित को मिली प्रवासियों के समन्वयक की अहम जिम्मेदारी

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिहाज से वहां की 70 विस सीटें सीधे तौर पर प्रवासियों पर निर्भर करती हैं...

1 minute read
Google source verification
raj k purohti file photo

raj k purohti file photo

(मुंबई): राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनावों की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी ने बीजेपी नेता व कैबिनेट मंत्री राज के पुरोहित को प्रवासियों के वोट बैंक को भुनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। वे राजस्थान से बाहर निवास कर रहे राजस्थानियों को जोडऩे का कार्य करेंगे। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिहाज से वहां की 70 विस सीटें सीधे तौर पर प्रवासियों पर निर्भर करती हैं। इस वजह से उनकी इस जिम्मेदारी को महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।

राजस्थान के उदयपुर, राजसमंद, पाली, जालोर, सिरोही, बाडमेर, सीकर, चूरू झुंझुनूं जिले की विधानसभा सीटें इसमें प्रमुख हैं। मुंबई में इन जिलों के लोगों की संख्या लाखों में है और लोकसभा व विधानसभा चुनाव में इनके वोटों की महत्वपूर्ण भुमिका रहती है। सरकार बनाने में इनके वोट काफी अहम होने के कारण भाजपा और कांग्रेस की इन पर सीधी नजर रहती है। भाजपा ने राजस्थानी प्रवासियों में राज के. पुरोहित की मजबूत पकड़ होने के कारण उन्हें प्रवासियों के समन्वयक की सीधी जिम्मेदारी सौंपी गई है।


कैबिनेट मंत्री राज के. पुरोहित बताते हैं कि हमारी जिम्मेदारी प्रवासियों के समन्वय की रहेगी। इसके तहत सबसे पहले उन प्रवासियों को उनके गृह क्षेत्र में भेजा जाएगा, जो स्वेच्छा से वहां जाकर भाजपा प्रत्याशी के लिए काम करना चाहते हैं। इसमें प्रवासी किसी भी तरह से प्रत्यक्ष तौर पर बिना कोई पद लिए या चर्चाओं में आए काम करेंगे। वे चुनाव प्रबंधन में सहयोगी की भूमिका अदा करेंगे।

गौरतलब है कि राजस्थान के इतिहास में पहले से दर्ज है कि प्रवासियों की तरफ से उनके गांवों और शहरों में स्कूल, अस्पताल, गौशाला, धर्मशाला आदि जैसी कई मूलभूत सुविधाओं का निर्माण किया है। साथ ही प्रवासियों का सभी समाजों के लिए हमेशा से योगदान रहा है। इसलिए बीजेपी ने चुनाव के दौरान प्रवासियों में समन्वय का कार्य मूल राजस्थानी के हाथों सौंपा है।