23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज ठाकरे ईडी नोटिस मामला : ठाणे में मनसे कार्यकर्ता ने ईडी के विरोध में की आत्महत्या

राज ठाकरे ईडी नोटिस मामला : ठाणे में मनसे कार्यकर्ता ने ईडी के विरोध में की आत्महत्या  

less than 1 minute read
Google source verification
राज ठाकरे ईडी नोटिश मामला : ठाणे में मनसे कार्यकर्ता ने ईडी के विरोध में की आत्महत्या

राज ठाकरे ईडी नोटिश मामला : ठाणे में मनसे कार्यकर्ता ने ईडी के विरोध में की आत्महत्या

मुंबई . मनसे प्रमुख राज ठाकरे को कोहिनूर मील मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने नोटिस भेजा है | इसको लेकर मनसे सैनिको में नाराजगी है | इस बिच राज ठाकरे के समर्थन में ठाणे में एक मनसे कार्यकर्ता ने आग लगाकर आत्महत्या कर लिया है | मामले में पुलिस ने एडीआर दर्ज कर जांच कर रही है |

जानकारी अनुसार आत्महत्या करने वाले युवक का नाम प्रवीण चौगुले है | ठाणे के विटावा में रहने वाला प्रवीण राज ठाकरे को ईडी नोटिश मिलने के बाद कई पोस्ट सोशल मिडिया पर लिखा था | इसके साथ ही दोस्तों को भी आत्महत्या करने की बात कही थी | इस पर उसके दोस्तों ने इस तरह का कदम नहीं उठाने का सलाह भी दिया था | लेकिन मंगलवार रात को प्रवीण ने खुद को जलाकर आत्महत्या कर ली | इसके बाद से मनसे कार्यकर्ताओ ने दावा किया है की राज ठाकरे को नोटिस मिलने के कारण ईडी के नोटिश के विरोध में आत्महत्या किया है | लेकिन पुलिस ने अभी तक इस की पुष्टि नहीं की है | इस घटना के बाद मनसे जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव ने अस्पताल पहुंचकर घटना का जायजा लिया | अविनाश ने बताया की प्रवीण 85 प्रतिशत जला हुआ है जिसके कारण उसकी मौत हो गई है | उन्होंने बताया की दिन पर ईडी के खिलाफ बोलते हुए और सोशल मिडिया पर विरोध दर्शाने के बाद यह कदम उठाया है |