15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने MMRDA के 341 Cr. का भुगतान नहीं किया

मुकेश अंबानी पर 341 करोड़ बकाया, 34 महीनों से एमएमआरडीए का अतिरिक्त प्रीमियम जमा नहीं किया

2 min read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Jul 21, 2015

Reliance

Reliance

मुंबई। देश ही नहीं, बल्कि विश्व के अमीर उद्योगपतियों में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी एमएमआरडीए के बकायेदार हैं। गत 34 महीनों से अतिरिक्त प्रीमियम नहीं भरने से रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रा.लि. से 341 करोड़ की रकम आना शेष होने की जानकारी एक सोशल एक्टिविस्ट को एमएमआरडीए प्रशासन ने दी है।

Mukesh-Ambani-4-1430156127.jpg">

आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने एमएमआरडीए प्रशासन से बीकेसी के जी ब्लॉक में स्थित सी-66 इस भूखंड की जानकारी मांगी थी। एमएमआरडीए प्रशासन ने अनिल गलगली को बताया कि जी ब्लॉक स्थित सी-66 इस भूखंड का लीज धारक रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रा.लि. को दिनांक 27/ 09/ 2008 को वितरित किया गया। भूखंड की कुल रकम 918 करोड़ 3 लाख 5 हजार 550 रूपये है। 10183.18 वर्ग मीटर में से 20366 वर्ग मीटर पब्लिक कार पाकिंüग और 30550 वर्ग मीटर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के इस्तेमाल की शर्त रखी गई थी और अधिकतम 550 कार पाकिंüग अनिवार्य किया गया।


एक्स्टेंशन के बावजूद नहीं भरी रकम
काम शुरू कर पूर्ण करने की अवधि 4 वर्ष थी, जिसे रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रा.लि द्वारा अनुपालन न करते हुए उस शर्त का उल्लंघन किया। सालाना रूपये 1 यानी 10,183 का किराया प्रति वर्ग मीटर तय किया गया, जिसमें हर साल 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी तय की गई। एमएमआरडीए के महानगर आयुक्त ने 40 प्रतिशत अतिरिक्त प्रीमियम लेते हुए दिनांक 28/05/2015 तक काम पूर्ण करने का समय बढ़ाकर एक्सटेंशन दिया। इस एक्सटेंशन की रकम रूपये 341 करोड़ है, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रा.लि इस लीज धारक से आना शेष है।

रूपये देने के लिए कर रही टालमटोल
रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रा. लि इस मुकेश अंबानी की कंपनी ने एक्सटेंशन तो लिया, लेकिन करोड़ों रूपये अदा करने से टालमटोल कर रही है। इस हकीकत को देखते हुए एमएमआरडीए प्रशासन को शीघ्र काम रूकाने की जरूरत बताते हुए अनिल गलगली ने अतिरिक्त प्रीमियम न भरने वाले कंपनी से ब्याज समेत रकम वसूल करने की मांग मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस और एमएमआरडीए के महानगर आयुक्त यूपीएस मदान से पत्र द्वारा की है।

ये भी पढ़ें

image