काम शुरू कर पूर्ण करने की अवधि 4 वर्ष थी, जिसे रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रा.लि द्वारा अनुपालन न करते हुए उस शर्त का उल्लंघन किया। सालाना रूपये 1 यानी 10,183 का किराया प्रति वर्ग मीटर तय किया गया, जिसमें हर साल 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी तय की गई। एमएमआरडीए के महानगर आयुक्त ने 40 प्रतिशत अतिरिक्त प्रीमियम लेते हुए दिनांक 28/05/2015 तक काम पूर्ण करने का समय बढ़ाकर एक्सटेंशन दिया। इस एक्सटेंशन की रकम रूपये 341 करोड़ है, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रा.लि इस लीज धारक से आना शेष है।