
Covid-19: रिलायंस ने बनाया 100 बेड का हॉस्पिटल, मुंबई के कोरोना+ मरीजों का होगा उपचार
मुंबई. कोरोना वायरस (Covid-19) के खिलाफ जारी लड़ाई में सहयोग के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मुंबई (Mumbai) में 100 बेड का हॉस्पिटल बनाया है। बीएमसी के सहयोग से रिलायंस ने दो सप्ताह के भीतर यह हॉस्पिटल तैयार किया है। खास यह कि क्वारेंटाइन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल हो रहे अंधेरी पूर्व के मरोल (Marol) स्थित सेवन हिल्स हॉस्पिटल में रिलायंस ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए जरूरी सुविधाएं जुटाई हैं।
मिली जानकारी अनुसार यह भारत का पहला हॉस्पिटल है, जहां सिर्फ कोविड-19 के मरीजों का उपचार होगा। रिलायंस ने इसे कोविड-19 हॉस्पिटल नाम दिया है। समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के सहयोग संगठन रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) के सहयोग से तैयार हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मुंबई के मरीजों का इलाज होगा। इसमें बायो मेडिकल उपकरण-जैसे वेंटिलेटर, पेसमेकर, डायलिसिस मशीन भी उपलब्ध हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना मरीजों के इलाज में मदद के लिए कई कंपनियों ने हाथ बढ़ाया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस मामले में उद्योग क्षेत्र को प्रोत्साहन दे रही हैं। वित्त मंत्री ने हाल ही में घोषणा की है कि कोरोना पीडि़तों की सहायता के लिए उद्योग क्षेत्र से जो भी मदद मिलेगी, उसे सीएसआर (CSR) खर्च माना जाएगा।
Published on:
25 Mar 2020 12:08 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
