Maharashtra Politics: शनिवार को पुणे में कारोबारी अतुल चोरडिया के बंगले पर शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के बीच हुई मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
Sharad Pawar: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और उनके चाचा शरद पवार की गुप्त मुलाकात से राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार की भूमिका पर कई सवालिया निशान उठ रहे है। इसको लेकर महाविकास आघाडी (MVA) में हलचल बढ़ गई। इस बीच आज फिर शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी की जमकर आलोचना की।
वरिष्ठ नेता शरद पवार ने कहा कि बीजेपी समाज में कलह पैदा करने की कोशिश कर रही है। यह मुद्दा हमारी ‘इंडिया’ गठबंधन की आगामी बैठक में उठाया जाएगा। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा, “देश की सत्ता बीजेपी और उसके सहयोगियों के हाथ में है। उनकी भूमिका समाज में एकता बनाए रखने की है, लेकिन वे लोगों को बांट रहे हैं। ऐसे कई उदाहरण हैं कि कैसे उन्होंने (बीजेपी) राज्य सरकारों को गिराया- जैसे गोवा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने के बाद क्या हुआ, यह सभी ने देखा है।” यह भी पढ़े-कांग्रेस-NCP में बढ़ी तनातनी! नाना पटोले के बयान के बाद सुप्रिया सुले बोलीं- बीजेपी से कोई ऑफर नहीं मिला
छत्रपति संभाजी नगर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने अपने भतीजे अजित पवार के साथ हुई मुलाकात पर भी टिप्पणी की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया था कि बैठक में अजित पवार द्वारा शरद पवार को केंद्रीय कृषि मंत्री का पद और सुप्रिया सुले को केंद्र में मंत्री का पद ऑफर किया गया था। हालांकि शरद पवार ने इसे ख़ारिज कर दिया है।
पवार ने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह बयान किसने दिया। हमारी गुप्त बैठक में ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई। पवार परिवार के मुखिया के रूप में, मेरी सलाह लेना हमारी प्रथा है। पवार ने यह भी कहा कि इसे गलत समझने का कोई कारण नहीं है।
इस दौरान जब बड़े पवार से पत्रकारों ने पूछा कि क्या कांग्रेस और उद्धव गुट चुनाव लड़ने का अपना अलग फॉर्मूला बनाने की तैयारी में हैं। तो शरद पवार ने कहा कि यह सिर्फ एक चर्चा है, इसमें तथ्य नहीं है।
बता दें कि शनिवार को पुणे में कारोबारी अतुल चोरडिया के बंगले पर शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के बीच हुई मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। इस बैठक में एनसीपी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल भी मौजूद थे।
मालूम हो कि एमवीए में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी का शरद पवार गुट शामिल है। जबकि अजित पवार समेत एनसीपी के नौ वरिष्ठ नेता महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ बीजेपी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ है।