5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवसेना विधायक सरनाईक की 11.5 करोड़ की संपत्ती कुर्क

एनएसईएल घोटाले में ईडी की कार्रवाई एनएसईएल में हुए घोटाले से जुड़ी है कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
शिवसेना विधायक सरनाईक की 11.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क

शिवसेना विधायक सरनाईक की 11.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क

मुंबई. मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक की 11.&5 करोड़ रुपए की संपत्ति कु र्क कर दी। कु र्क संपत्तियों में ठाणे में दो फ्लैट और मीरा-भायंदर में 250 वर्ग मीटर का भूखंड शामिल है। ईडी की यह कार्रवाई 201& में नेशनल स्पॉट एक्सचेंज (एनएसईएल) में हुए घोटाले से जुड़ी है।

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) एनएसईएल घोटाले की जांच कर रही है। टॉप सिक्युरिटी एजेंसी से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले और एनएसईएल घोटाले को लेकर पूछताछ के लिए कई बार सरनाईक को समन जारी किया गया था।

65 करोड़ के 11 फ्लेट कुर्क
इसी हफ्ते मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साले श्रीधर पाटनकर की 6.5 करोड़ रुपए के 11 फ्लैट कु र्क किए गए हैं। महाराष्ट्र में सत्ताधारी महाविकास आघाडी में शामिल शिवसेना, एनसीपी के कई नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही हैं। पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पुलिस के जरिए वसूली और ट्रांसफर-पोस्टिंग में भ्रष्टाचार से जुड़े आरोपों के तहत जेल में हैं।

कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक जमीन पर कब्जा जमाने और माफिया के साथ रिश्तों के आरोपों में न्यायिक हिरासत में हैं। रा’यसभा सदस्य संजय राउत के करीबी सहित शिवसेना के कई नेता जांच के दायरे में हैं।

कार्रवाई के बाद राजनीति गर्माई
मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक पर कार्रवाई के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गर्मा गई। शिवसेना ने इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया। कार्रवाई के बाद महाराष्ट्र में दिनभर चर्चाओं के बाजार गर्म रहे। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी ईडी की कार्रवाई चर्चा में रही थी।