
Tiger 3: सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की फिल्म टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता का जश्न मना रही है। फिल्म ने पहले दिन 44.50 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी। फिल्म से प्रभावित होकर गदर 2 के तारा सिंह, सनी देओल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सलमान को बधाई दी है।
सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी
टाइगर 3 ने अब तक 371 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। गदर 2 के तारा सिंह ने अपने दोस्त को फिल्म की सफलता पर बधाई दी है। सनी देओल ने सलमान खान के साथ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा ‘जीत गए’ एक्टर का ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सलमान खान ने कही की दी ये बात
कुछ समय पहले सलमान खानने कहा था, “मैं टाइगर 3 के लिए दर्शकों और प्रशंसकों की प्रतिक्रिया से खुश हूं! उन्होंने फिल्म को शानदार शुरुआत दी है और मुझे खुशी है कि इस फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग भी सफलता की कहानी लिख रहा है। टाइगर एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जो मेरे दिल के करीब है। फिल्म दर फिल्म इसे और अधिक प्यार मिलता देखना वाकई खास है। मुझे उम्मीद है कि फिल्म दुनिया भर के दर्शकों का एंटरटेनमेंट करती रहेगी''
Published on:
21 Nov 2023 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
