24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई की महिलाओं के लिए तेजस्विनी बस

37 मिडी- बसों को खरीदने के प्रस्तवा को मंजूरी

less than 1 minute read
Google source verification
patrika mumbai

मुंबई की महिलाओं के लिए तेजस्विनी बस


मुंबई. बेस्ट समिति की बैठक में मंगलवार को मुंबई की महिलाओं के लिए महाराष्ट्र शासन की तरफ से शुरू की गई " तेजस्विनी बस योजना" के तहत 37 मिडी- बसों को खरीदने के प्रस्तवा को मंजूरी दी गई। वीई कमर्शियल विहिकल्स लिमिटेड से बेस्ट प्रशासन 37 बस खरीदेगी। इसके लिए कंपनी को बेस्ट 10 करोड़ 91 लाख रुपए देगी। इन बसों में सिर्फ महिलाएं चलेंगी।
गौरतलब है कि मुंबई की महिलाओं की यात्रा सुखद करने के लिए राज्य सरकार ने एक वर्ष पहले 11 करोड़ रूपए दिए थे। इस पैसे से 30 बस खरीदना था। पर एक वर्ष तक ये बसें खरीदी नहीं गईं। मंगलवार को समिति के सामने बेस्ट ने माना कि उन्होंने राज्य सरकार की इस रकम का उपयोग बेस्ट के अन्य खर्चों में किया। अब बेस्ट 30 की जगह 37 डीजल से चलने वाली बसें खरीदने जा रही है। बता दें कि इन बसों के लिए टाटा मोटर्स ने निविदा प्रक्रिया में भाग लिया था, पर सबसे कम कीमत भरने वाले व्हीई कमर्शियल व्हेईकल्स लिमिटेड या कंपनी को बस आपूर्ति का ठेका दिया गया। इसके लिए ठेकेदार को कुल 10.91 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इस विषय पर बोलते हुए बेस्ट समिति सदस्य सुनील गणाचार्य ने कहा कि बेस्ट महाव्यवस्थापक की जिद के चलते ये बसें एक वर्ष देरी से आ रही हैं। उन्होंने डीजल बसों की खरीदारी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि हम एक तरफ तो प्रदूषण को बचाने की बात करते हैं, दूसरी तरफ हम ज्यादा प्रदूषण करने वाली डीजल बसों को खरीद रहे हैं। बेस्ट समिति के अध्यक्ष अनिल पाटणकर ने कहा कि प्रशासन इस बात को ध्यान में रखे कि सभी तेजस्विनी बसें एक स्थान पर न रहकर बेस्ट के सभी डीपो में चलें।