8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 लाख की रिश्वत मांगी, 7 लाख में डील पक्की! नगर निगम उपायुक्त के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई

महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम किया जा रहा है। इसके तहत रिश्वतखोर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 09, 2025

Bhopal Vikas Pradhikaran's clerk caught taking bribe of 10 thousand

महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बीते कुछ महीनों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई भ्रष्ट अधिकारियों को शिकंजे में लिया है। ताजा मामला सांगली से सामने आया है, जहां सांगली महापालिका के उपायुक्त वैभव साबले पर 7 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है। इस संबंध में विश्रामबाग पुलिस थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

परमिशन के बदले मांगी रिश्वत

एसीबी के अनुसार, शहर में एक 24 मंजिला इमारत के निर्माण कार्य के लिए परमिशन देने के बदले उपायुक्त साबले ने कथित तौर पर 10 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। बाद में सात लाख रुपये पर बात फाइनल हुई। शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी एसीबी को दी, जिसके बाद एक जाल बिछाया गया और जांच में यह बात सामने आई कि वरिष्ठ अधिकारी ने रिश्वत की मांग की थी।

इस कार्रवाई के बाद सांगली महापालिका प्रशासन में हड़कंप मच गया है। एसीबी अधिकारी मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़े-Mumbai Crime: पत्नी लेती थी बेटे का पक्ष, नाराज पति ने उठाया खौफनाक कदम, उजड़ गया परिवार

संभाजीनगर में उप-जिलाधिकारी रंगेहाथ धराये

इसी तरह छत्रपती संभाजीनगर में पिछले महीने घूसखोरी का एक बड़ा मामला सामने आया था, जहां उप-जिलाधिकारी विनोद खिरोलकर को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि 41 लाख रुपए की रिश्वत उन्होंने कृषि भूमि के कार्य के बदले मांगी थी। एसीबी की कार्रवाई में उनके घर से लगभग 50 लाख रुपये का सोना जब्त किया गया।