4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्‍ट्र में अब नहीं होगा ”ल” और ”श” अक्षर का इस्तेमाल, सरकार ने बदलने के दिए आदेश

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्‍ट्र सरकार ने आदेश दिया है कि मराठी भाषा के ला और शा अक्षर पर हिंदी का प्रभाव है। ऐसे में इन्‍हें बदल दिया जाएगा। खबर के मुताबिक अब ये दोनों शब्‍द देवनागरी लिपी में एक निश्‍चित तरीके से लिखे जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
laa_and_shaa.jpg

Laa And Shaa

महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा फैसला किया हैं। सरकार ने मराठी भाषा के दो अक्षरों को बदलने का आदेश जारी किया है। सरकार ने इसके पीछे तर्क दिया है कि इन अक्षरों पर हिंदी भाषा का अधिक प्रभाव है। इसलिए इन अक्षरों को बदला जा रहा है। इसके बाद इन दो अक्षरों को देवनागरी लिपी में लिखा जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार ने आदेश दिया है कि मराठी भाषा के ला और शा अक्षर पर हिंदी का प्रभाव है। ऐसे में इन्‍हें बदल दिया जाएगा। खबर के मुताबिक अब ये दोनों शब्‍द देवनागरी लिपी में एक निश्‍चित तरीके से लिखे जाएंगे। यह भी पढ़े: Maharashtra News: देश में 99 प्रतिशत मुसलमान हिंदुस्तानी, RSS नेता ने कहा- हम सबके पूर्वज एक

''ल'' और ''श'' अक्षर बदले जाएंगे: इस बारे में महाराष्‍ट्र के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि यह बदलाव सभी सरकारी ऑफिसों पर तो लागू होंगे ही इसके साथ राज्‍य शिक्षा बोर्ड की तरफ से पढ़ाई जाने वाली पुस्‍तकों पर भी लागू होंगे। बता दें कि अधिकारी ने आगे बताया कि ला और शा अक्षर पर हिंदी का प्रभाव है, जिसकी वजह से इसे बदला जा रहा है।

वहीं अधिकारी ने आगे यह भी बताया कि भाषा के लिए राज्‍य सरकार द्वारा नियुक्‍त समिति ने स्‍वर के उच्‍चारण को इंगित करने वाले चंद्रबिंदु के उपयोग की सिफारिश की है। गौरतलब है कि, मराठी भाषा में देवनागरी लिपी में 36 व्‍यंजन और 16 प्रारंभिक स्‍वर हैं। देवनागरी लिपि 120 से अधिक भाषाओं की लेखन प्रणाली में इस्तेमाल होती है।