
Tripti Dimri In Animal: तृप्ति डिमरी ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर के साथ अपने इंटिमेट सीन को लेकर काफी चर्चे में चल रही हैं। फिल्म रिलीज के तीन दिनों में ही इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स लगभग दोगुने हो गए हैं। फिल्म की रिलीज से पहले तृप्ति के इंस्टाग्राम पर 600 हजार तक फॉलोअर्स थें। इंस्टाग्राम पर उनके दस लाख से अधिक फॉलोअर्स हो चुके हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिलहाल उनके 1.3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं और आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।
लड़कों की क्रश बनीं तृप्ति
'एनिमल' में तृप्ति डिमरी अपने सीन्स को लेकर काफी वायरल हो रही हैं। रणबीर कपूर के साथ उनके इंटिमेट सीन्स फिल्म की रिलीज के बाद से तेजी से वायरल हो रहे हैं। एक्ट्रेस की हर तरफ तारीफ हो रही है। फैंस ने ऑन-स्क्रीन जोड़ी पर खूब प्यार बरसाया है। इसके साथ ही, तृप्ति को अब नेशनल क्रश भी कहा जा रहा है। उनकी कई फोटोज पर ऐसे कमेंट्स आए हैं जिनमे कहा गया कि लड़कों ने अब अपनी क्रश को अपडेट कर लिया है।
Published on:
05 Dec 2023 10:11 am

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
