19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उर्मिला ने उत्तर, प्रिया दत्त ने उत्तर-मध्य से भरा पर्चा

लोकसभा चुनाव : नामांकन का दौर

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Nitin Bhal

Apr 08, 2019

लोकसभा चुनाव : नामांकन का दौर

लोकसभा चुनाव : नामांकन का दौर

मुंबई. उत्तर मुंबई संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला मातोंडकर ने सोमवार को पर्चा दाखिल किया। यहां पर अभिनेत्री का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गोपाल शेट्टी से हैं। मौजूदा सांसद शेट्टी पहले ही पर्चा दाखिल कर चुके हैं। सोमवार सुबह अपने प्रशंसकों और समर्थकों के साथ उर्मिला बांद्रा स्थित कलेक्टर दफ्तर पहुंचीं। कई फिल्मों में काम कर चुकीं उर्मिला की बॉलीवुड में पहचान बिंदास गर्ल के रूप में रही है। हाल ही में वे कांग्रेस में शामिल हुई हैं, जिन्हें उत्तर मुंबई से पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है। टिकट मिलने के बाद से ही उर्मिला प्रचार अभियान में जुट गई हैं। मतदाताओं का दिल जीतने के लिए वे न सिर्फ ऑटो रिक्शा की सवारी कर चुकी हैं बल्कि गुड़ी पाड़वा के दिन ढोल-ताशे के साथ समर्थकों के बीच डांस हिंदू नव वर्ष भी मना चुकी हैं।

प्रिया के साथ संजय दत्त भी रहे मौजूद

उत्तर मध्य मुंबई से कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया दत्त ने भी सोमवार को पर्चा भरा। इस दौरान परिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह, नसीम खान और बाबा सिद्दीकी सहित संजय दत्त भी प्रिया के साथ मौजूद रहे। प्रिया दत्त दिवंगत सुनील दत्त की बेटी हैं। प्रिया दत्त पिछली बार चुनाव हार गई थीं। पिता सुनील दत्त के निधन के बाद प्रिया इस क्षेत्र का लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। यहां प्रिया का मुकाबला भाजपा की पूनम महाजन से है। नामांकन के बाद प्रिया ने अपनी जीत का दावा किया।

तो प्रचार करेंगे संजय

अभिनेता संजय दत्त ने कहा कि बहन प्रिया कहेंगी तो वे उनके लिए प्रचार करेंगे। देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा, इस सवाल पर संजय ने कहा कि जो व्यक्ति देश को आगे ले जाएगा, वह पीएम बनेगा।