जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने शौचालय निर्माण के संबंध में अपने घर-परिवार के लोगों को प्रोत्साहित करें तथा गांव में उपलब्ध जल स्रोतों को संरक्षित रखें। पुलिस अधीक्षक नीथू कमल ने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि सभी व्यक्ति यातायात नियमों का पालन करें तथा हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं। उन्होंने गांवों में पलायन रजिस्टर में पलायन करने वाले लोगों की जानकारी दर्ज करने कोटवारों को निर्देश देने की बात कही। उन्होंने कहा कि अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष कृष्णा बघेल, जिला पंचायत सदस्य राजेश्वरी वर्मा व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जयकुमार लोधी ने भी संबोधित किया। भरेवा में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में कृषि विभाग द्वारा ग्राम डाकाचाका के रामकुमार, करन सिंह, शिवचरण, मन्नूराम, चुम्मन तथा ग्राम भरेवा के खिलेश्वर एवं शीतल को स्प्रिंकलर प्रदान किया गया। इसी तरह ग्राम देव के ईश्वर सिंह, ग्राम पीड़ा के लतेलराम, ग्राम डाकाचाका के राम, प्रेमदास व संतोष को विद्युतपंप दिया गया। मक्का प्रदर्शन योजना के तहत 11 कृषकों को मक्का बीज का वितरण किया गया। ग्राम भरेवा के तारन को स्प्रेयर प्रदान किया गया। विद्युत विभाग को सर्वाधिक 16 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, इसमें 14 आवेदन मांग से संबंधित थे। इसी तरह शिक्षा विभाग को 4, राजस्व विभाग को 8, स्वास्थ्य विभाग को 3, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को मांग से संबंधित 7 आवेदन प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क को 6, महिला एवं बाल विकास और पशुपालन को 2-2 तथा खाद्य और मत्स्य विभाग को एक-एक आवेदन पत्र प्राप्त हुए। कार्यक्रम का संचालन सूर्यकांत उपाध्याय एवं आभार प्रदर्शन तहसीलदार गुप्ता ने किया।