20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘दलहन, तिलहन की फसल लगाएं पशुपालन को भी कृषक अपनाएं’

शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों की समस्याओं का यथासंभव मौके पर निराकरण करने गुरुवार को जिले के विकासखण्ड पथरिया के ग्राम भरेवा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर में क्षेत्रीय विधायक  सियाराम कौशिक ने कहा कि मानव जीवन एवं कृषि के लिए  जल संरक्षण जरूरी है।

2 min read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

Jan 22, 2016

farmers adopts Animal Husbandry, also grow dalhan,

farmers adopts Animal Husbandry, also grow dalhan, tilhan crop

मुंगेली/पथरिया.
शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों की समस्याओं का यथासंभव मौके पर निराकरण करने गुरुवार को जिले के विकासखण्ड पथरिया के ग्राम भरेवा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्रीय विधायक सियाराम कौशिक ने कहा कि मानव जीवन एवं कृषि के लिए जल संरक्षण जरूरी है। दलहन और तिलहन की खेती को प्रोत्साहित करें। चना फसल लेने से मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं को गांवों तक पहुंचाएं। शिविर में छोटी-मोटी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि श्वेत क्रांति लाने के लिये पशुपालकों को उन्नत नस्ल का पशु उपलब्ध कराएं। ताकि पशुपालक किसान दुग्ध उत्पादन कर सके। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने कहा कि मैदानी स्तर पर अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन होने से शिविर में समस्या से संबंधित कम आवेदन प्राप्त हुए है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में जलसंकट की चिंता की जा रही है। जल क्रांति अभियान के तहत ग्राम भरेवा और डाकाचाका का चयन किया गया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि बरसात की पानी को रोकने का कार्य प्राथमिकता से करें, ताकि जल संरक्षण एवं संवर्धन किया जा सके।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने शौचालय निर्माण के संबंध में अपने घर-परिवार के लोगों को प्रोत्साहित करें तथा गांव में उपलब्ध जल स्रोतों को संरक्षित रखें। पुलिस अधीक्षक नीथू कमल ने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि सभी व्यक्ति यातायात नियमों का पालन करें तथा हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं। उन्होंने गांवों में पलायन रजिस्टर में पलायन करने वाले लोगों की जानकारी दर्ज करने कोटवारों को निर्देश देने की बात कही। उन्होंने कहा कि अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष कृष्णा बघेल, जिला पंचायत सदस्य राजेश्वरी वर्मा व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जयकुमार लोधी ने भी संबोधित किया। भरेवा में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में कृषि विभाग द्वारा ग्राम डाकाचाका के रामकुमार, करन सिंह, शिवचरण, मन्नूराम, चुम्मन तथा ग्राम भरेवा के खिलेश्वर एवं शीतल को स्प्रिंकलर प्रदान किया गया। इसी तरह ग्राम देव के ईश्वर सिंह, ग्राम पीड़ा के लतेलराम, ग्राम डाकाचाका के राम, प्रेमदास व संतोष को विद्युतपंप दिया गया। मक्का प्रदर्शन योजना के तहत 11 कृषकों को मक्का बीज का वितरण किया गया। ग्राम भरेवा के तारन को स्प्रेयर प्रदान किया गया। विद्युत विभाग को सर्वाधिक 16 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, इसमें 14 आवेदन मांग से संबंधित थे। इसी तरह शिक्षा विभाग को 4, राजस्व विभाग को 8, स्वास्थ्य विभाग को 3, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को मांग से संबंधित 7 आवेदन प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क को 6, महिला एवं बाल विकास और पशुपालन को 2-2 तथा खाद्य और मत्स्य विभाग को एक-एक आवेदन पत्र प्राप्त हुए। कार्यक्रम का संचालन सूर्यकांत उपाध्याय एवं आभार प्रदर्शन तहसीलदार गुप्ता ने किया।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अशोक सिंह, जनपद अध्यक्ष शशी साहू, जनपद सदस्य भारती सिंगरौल, ग्राम सरपंच त्रिवेणी सिंगरौल, निश्चल गुप्ता, रामानुज साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सतनाम सिंह छाबड़ा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अखिलेश साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

image