घटना की स्वीकरोक्ति के बाद आरोपी जनक साहू की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त मुर्गा काटने वाला छूरी को जब्त कर लिया गया है। इसके साथ लाश को ठिकाने लगाने में प्रयुक्त ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 09 सी. 9139 (स्वराज कंपनी) को व डीजल की जेरिकेन को भी वजह सबूत को भी जब्त कर लिया गया है। प्रकरण में धारा 302, 201, 120 बी, 34 के तहत् उक्त सभी आरोपियों को षडयंत्र कर हत्या करने एवं लाश को छिपाने एवं जलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें शनिवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जायेगा। एक वर्ष 11 माह पुराने इस कत्ल को सुलझाने में कोतवाली निरीक्षक हरविन्द्र सिंह, एएसआई सुशील बनछोर, प्रमोद डडसेना, यशंवत सिंह, आर नोखेलाल, हरिश गंदेले, योगेश यादव व बलराज सिंह की अहम भूमिका रही।