28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्मी स्टाइल में पानी की टंकी पर चढ़ शादी की करने लगा जिद तभी मधुमक्खियों ने किया हमला और फिर…

लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। इसी दौरान युवक की जान बचाने के लिए 3 युवक पीछे से ऊपर चढ़ने लगे। तभी टंकी पर मौजूद मधुमक्खियों ने उनपर हमला कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
 The tap-water scheme to supply water from house to house is dry, somewhere the motor is burnt and somewhere the transformer

The tap-water scheme to supply water from house to house is dry, somewhere the motor is burnt and somewhere the transformer

मुंगेली. पानी की टंकी पर चढ़ कर शादी करने की जिद्द करना एक सिरफिरे को उस समय भारी पड़ गया जब मधुमक्खियों ने उसपर हमला कर दिया। साथ ही उसे नीचे उतारने का प्रयास कर रहे दो लोग भी मधुमक्खियों का शिकार बन गए। तीनो को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

बीवी ने रात के खाने में नहीं बनाई सब्जी तो पति ने घोंट दिया उसका गला, गुमराह करने रस्सी से लटकाया

जिले लोरमी इलाके में के वार्ड क्रमांक 7 के रहने वाला एक सिरफिरा युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया और कराने की मांग करने लगा। जब लोगों की उसपर नज़र पड़ी तो धीरे-धीरे वहां भीड़ इकठ्ठा हो गयी। लोगों ने उसे समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा।

प्रेमी निकला हत्यारा, पहले पत्थर से बच्चे और मां सिर सर कुचला फिर पेट्रोल छिडक लगा दी थी आग

लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। इसी दौरान युवक की जान बचाने के लिए 3 युवक पीछे से ऊपर चढ़ने लगे। तभी टंकी पर मौजूद मधुमक्खियों ने उनपर हमला कर दिया। वहां मौजूद राकेश दुबे और विश्वास दुबे नाम के चाचा-भतीजे साहस दिखाते हुए कंबल लेकर दौड़े और युवकों को बचाया।

टंकी पर चढ़े युवक समेत घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद बिना किसी को बताये सिरफिरा युवक वहां से चला गया।

ये भी पढ़ें: थाली में तीन रोटी नहीं परोसने के पीछे की ये वजह बिलकुल नहीं जानते होंगे आप, सच जान खिसक जायेगी पैरों तले जमीन