
The tap-water scheme to supply water from house to house is dry, somewhere the motor is burnt and somewhere the transformer
मुंगेली. पानी की टंकी पर चढ़ कर शादी करने की जिद्द करना एक सिरफिरे को उस समय भारी पड़ गया जब मधुमक्खियों ने उसपर हमला कर दिया। साथ ही उसे नीचे उतारने का प्रयास कर रहे दो लोग भी मधुमक्खियों का शिकार बन गए। तीनो को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जिले लोरमी इलाके में के वार्ड क्रमांक 7 के रहने वाला एक सिरफिरा युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया और कराने की मांग करने लगा। जब लोगों की उसपर नज़र पड़ी तो धीरे-धीरे वहां भीड़ इकठ्ठा हो गयी। लोगों ने उसे समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा।
लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। इसी दौरान युवक की जान बचाने के लिए 3 युवक पीछे से ऊपर चढ़ने लगे। तभी टंकी पर मौजूद मधुमक्खियों ने उनपर हमला कर दिया। वहां मौजूद राकेश दुबे और विश्वास दुबे नाम के चाचा-भतीजे साहस दिखाते हुए कंबल लेकर दौड़े और युवकों को बचाया।
टंकी पर चढ़े युवक समेत घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद बिना किसी को बताये सिरफिरा युवक वहां से चला गया।
Published on:
03 Dec 2019 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंगेली
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
